Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

46. मूविंग क्वायल विद्युत यंत्र में डैम्पिंग की जाती है ?

  • (A) एड़ी करंट द्वारा
  • (B) वायु द्वारा
  • (C) तरल पदार्थ द्वारा
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

47. प्रतिरोध तापन में प्रयुक्त एलिमेंट के पदार्थो का गुण है ?

  • (A) उच्च प्रतिरोधकता
  • (B) निम्न गलनांक
  • (C) उच्च ताप गुणांक
  • (D) ये सभी

48. ट्रायोड की अन्योय चालकता का मात्रक है ?

  • (A) ओम
  • (B) मोह
  • (C) हेनरी
  • (D) वोल्ट

49. एम्लीफिकेशन का मात्रक है ?

  • (A) वोल्ट
  • (B) डेसीबल
  • (C) एम्पीयर
  • (D) ये सभी

50. मूविंग आयरन यंत्रों में डिफ्लेक्शन टॉर्क सीधे अनुपात में होता है ?

  • (A) करंट के वर्ग के
  • (B) करंट के वर्गमूल के
  • (C) करंट के घनमूल के
  • (D) उपर्युक्त सभी के

51. टेकोमीटर मापता है ?

  • (A) सिन्क्रोनस स्पीड
  • (B) रोटर स्पीड
  • (C) मोटर की दक्षता
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

52. कैपेसिटर की रेटिंग आती है ?

  • (A) माइक्रो ओम में
  • (B) पिक्रो ओम में
  • (C) माइक्रो फैरेड में
  • (D) ये सभी

53. रियोस्टेटिक स्टार्टर में प्रतिरोध लगाया जाता है ?

  • (A) नाइक्रोम तार का
  • (B) यूरेका तार का
  • (C) तांबें तार का
  • (D) टंगस्टन तार का

54. सिन्कोनस मोटर की स्पीड होती है ?

  • (A) भार से कम होने वाली
  • (B) बदलने वाली
  • (C) स्थिर
  • (D) उपर्युक्त सभी

55. तुल्यकाली मोटर की रचना ?

  • (A) प्रेरणा मोटर की भांति होती है।
  • (B) प्रत्यावर्तक की भांति होती है।
  • (C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर की भांति होती है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

56. तुल्यकाली मोटर का रोटर किस प्रकार का होता है ?

  • (A) समुन्नत ध्रुव प्रारूपी
  • (B) बेलनाकार प्रारूपी
  • (C) पिंजरा प्रारूपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

57. प्रतिष्ठमंता संगत है ?

  • (A) चालकता के
  • (B) चुम्बकशीलता के
  • (C) प्रतिरोधकता के
  • (D) उपर्युक्त में किसी के नहीं

ADVERTISEMENT

58. आर्मेचर लेमिनेशन परस्पर ?

  • (A) कुछ दूरी पर रखे जाते हैं।
  • (B) परस्पर वेल्ड कर दिए जाते हैं।
  • (C) विद्युतीय रूप से स्पर्श करते हैं।
  • (D) विसंवाहित होते हैं।

59. लोड बढ़ाने पर dc शंट मोटर की स्पीड ?

  • (A) कुछ बढ़ती है
  • (B) कुछ घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

60. एक जले हुए प्रतिरोध को ओम मीटर द्वारा चैक करने पर प्राप्त पाठ्यांक का मान होगा ?

  • (A) प्रतिरोध का दोगुना
  • (B) प्रतिरोध का आधा
  • (C) शून्य
  • (D) अनंत

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook