Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

16. कैपेसिटरों को सिरीज में जोड़ने पर क्षमता ?

  • (A) न बढ़ती है न घटती है
  • (B) बढ़ती है
  • (C) घटती है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

17. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?

  • (A) माइका कैपेसिटर
  • (B) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
  • (C) सिरासिक कैपेसिटर
  • (D) पेपर कपैसिटर

18. चालकों को चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य घुमाने पर विद्युत उत्पन्न होती है ?

  • (A) गतिमान
  • (B) स्थिर
  • (C) स्थिर व गतिशील दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. फिलामेन्ट लैम्प में विद्युत् के किस प्रभाव का उपयोग होता है ?

  • (A) उष्मीय प्रभाव
  • (B) चुंबकीय प्रभाव
  • (C) गैस आयनन
  • (D) रासायनिक प्रभाव

20. वोल्टमीटर को परिपथ में लगते हैं ?

  • (A) समांतर क्रम में
  • (B) श्रेणी क्रम में
  • (C) श्रेणी-समानांतर क्रम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

21. विद्युत् दबाव को मापने का यंत्र है ?

  • (A) एम्पियर मीटर
  • (B) वाट मीटर
  • (C) वोल्टमीटर
  • (D) शक्ति गुणक मीटर

ADVERTISEMENT

22. ट्यूब लगाने हेतु फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में काम लेते हैं ?

  • (A) स्टार्टर होल्डर
  • (B) ट्यूब होल्डर
  • (C) कनेक्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

23. बैटरी का इलेक्ट्रोड ?

  • (A) अर्द्धचालक होना चाहिए
  • (B) विद्युत् का कुचालक होना चाहिए
  • (C) विद्युत् का अच्छा सुचालक होना चाहिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

24. धातु प्लेट दि टकरी में प्रयुक्त धातु ?

  • (A) ताम्र ऑक्साइड एवं ताम्र
  • (B) जिंक क्लोराइड एवं कार्बन
  • (C) जरमेनियम तथा सिलिकॉन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. इलेक्ट्रॉन गन, मुख्य भाग है ?

  • (A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
  • (B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
  • (C) सिंगनल जेनरेटर का
  • (D) ये सभी

26. विकर्षण मोटर अभिलक्षण में किस मोटर के समान है ?

  • (A) स्लिप रिंग मोटर
  • (B) श्रेणी मोटर
  • (C) कम्पाउण्डर मोटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

27. एकल क्लीय मोटर को स्टार्ट करने का सबसे सस्ता उपाय ?

  • (A) प्रतिरोध स्टार्टिंग
  • (B) प्रेरकत्व स्टार्टिंग
  • (C) कैपेसिटर स्टार्टिंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

28. रोटर स्पीड को कहते हैं ?

  • (A) पाइरोमीटर द्वारा
  • (B) टेकोमीटर द्वारा
  • (C) मल्टीमीटर द्वारा
  • (D) मैगर द्वारा

29. ट्रांसफार्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों युग्मन होता है ?

  • (A) यांत्रिक
  • (B) विद्युतीय
  • (C) चुंबकीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

30. स्पेलाइजर में कौन-सा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है ?

  • (A) करंट ट्रांसफॉर्मर
  • (B) पावर ट्रांसफॉर्मर
  • (C) डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफॉर्मर
  • (D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook