Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
91. निम्न में से किस डिवाइस में विद्युत के उष्मीय प्रभाव का उपयोग होता है ?
- (A) ट्रांसफॉर्मर
- (B) जनरेटर
- (C) विद्युत् मोटर
- (D) विद्युत् भट्टी
ADVERTISEMENT
92. स्थिर वोल्टता स्त्रोत की मुख्य विशेषता है ?
- (A) निम्न आंतरिक प्रतिरोध
- (B) उच्च आउटपुट प्रतिरोध
- (C) स्थिर धारा अभिलक्षण
- (D) निम्न दक्षता
93. एम्पियर मीटर परिपथ में लगता है ?
- (A) श्रेणी क्रम में
- (B) समानांतर क्रम में
- (C) श्रेणी-समानंतर क्रम में
- (D) उपर्युक्त सभी
94. वे पदार्थ जिनकी चुंबकीय फ्लक्स को काटता है, तब इसमें वि. वा. बल उत्पन्न होता है, इस तथ्य का कारण है ?
- (A) जूल का नियम
- (B) वेबर का नियम
- (C) कूलाम का नियम
- (D) फैराडे का नियम
95. वे पदार्थ जिनकी चुंबकशीलता इकाई से कम होती है, कहलाते है ?
- (A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
- (B) अनुचुंबकीय पदार्थ
- (C) द्वि धुर्वीय पदार्थ
- (D) लौह चुंबकीय पदार्थ
96. पारगम्यता की इकाई है ?
- (A) बेबर / मीटर
- (B) न्यूटन /मीटर
- (C) फैरड /मीटर
- (D) फैरड न्यूटन-मीटर
ADVERTISEMENT
97. सीसा संचायक सैल का वि. वा. निर्भर करता है ?
- (A) इलेक्ट्रोडों के आकार पर
- (B) इलेक्ट्रोडों की प्रकृति पर
- (C) सैल के आकर पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
98. डी. सी. मशीन के योक निर्माण हेतु प्रयुक्त धातु है ?
- (A) स्टेनलैस स्टील
- (B) डायमग्नेटिक पदार्थ
- (C) कास्ट स्टील
- (D) ताम्र
99. हिस्टेरिसिस हानि निर्भर करती है ?
- (A) आवृत्ति पर
- (B) पदार्थ के तापमान पर
- (C) पदार्थ के आयतन पर
- (D) उपर्युक्त सभी
100. आग से व रासायनिक पदार्थों से सुरक्षित वायरिंग होती है ?
- (A) केसिंग-केपिंग वायरिंग
- (B) कन्सील्ड वायरिंग
- (C) कन्ड्रयुट वायरिंग
- (D) बैटन वायरिंग
101. जो ट्रांसफॉर्मर अधिक वोल्टेज को कम वोल्टेज कर देते हैं ?
- (A) स्टेप डाउन
- (B) स्टेप अप
- (C) A एवं B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
102. सिलिका जैल का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) नमी सोखने हेतु
- (B) तेल ठंडा करने हेतु
- (C) ट्रांसफॉर्मर की वोल्टेज नियंत्रित करने हेतु
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
103. सिन्क्रोनस मोटर पर लोड बढ़ाने पर आघूर्ण कोण ?
- (A) बढ़ता है
- (B) घटता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
104. ट्रांसफार्मर में कंजरवेटर का कार्य ?
- (A) शक्ति गुणक सुधारना
- (B) नमी को रोकना
- (C) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना
- (D) तेल के प्रसार एवं संकुचन को समायोजित करना
105. ऑल्टरनेटर में रोटर की गति ?
- (A) उत्तेजक धुर्वों की संख्या पर निर्भर करती है
- (B) तुल्यकाली होती है
- (C) लोड धारा पर निर्भर करती है
- (D) उपर्युक्त सभी
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook