Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

316. पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है?

  • (A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
  • (B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
  • (C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
  • (D) उपर्युक्त सभी से

ADVERTISEMENT

317. बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत है ?

  • (A) अथर्ववेद
  • (B) आरण्यक
  • (C) उपनिषद्
  • (D) सामवेद

318. बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में जानकारी मिलती है ?

  • (A) विनयपिटक से
  • (B) अंगुत्तरनिकाय से
  • (C) कल्पसूत्र से
  • (D) दीघनिकाय से

319. नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से प्राप्त हुआ है?

  • (A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
  • (B) गुप्तकाल का मंदिर
  • (C) पालकाल का बौद्ध विहार
  • (D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

320. बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीघनिकाय से जानकारी मिलती है?

  • (A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
  • (B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
  • (C) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों के बारे में
  • (D) न ही (a) और न ही (b) के बारे में

321. बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता थे ?

  • (A) मार्टिमर ह्वीलर
  • (B) दयाराम साहनी
  • (C) विलियम जोंस
  • (D) कनिघम

ADVERTISEMENT

322. नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया ?

  • (A) आर० ब्रुशफूट
  • (B) कनिघम
  • (C) ह्वीलर
  • (D) मैकेंजी

323. पुरातत्ववेत्ता कनिघम ने बिहार में खोज की ?

  • (A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
  • (B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
  • (C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
  • (D) उपर्युक्त सभी

324. "विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए ।'' यह कहाँ वर्णित है?

  • (A) शतपथ ब्राह्मण
  • (B) छांदोग्य उपनिषद्
  • (C) वृहदारण्यक उपनिषद्
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

325. बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है ?

  • (A) अरामाइक
  • (B) खरोष्ठी
  • (C) ग्रीक
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

326. बिहार से प्राप्त पहला द्विभाषी अभिलेख किस मध्यकालीन शासक से संबंधित है ?

  • (A) बाबर
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

327. वह पहला मुगल शासक कौन था जिसके अभिलेख बिहार में मिले हैं?

  • (A) बाबर
  • (B) हुमायूँ
  • (C) अकबर
  • (D) जहाँगीर

ADVERTISEMENT

328. बौद्ध धार्मिक साहित्य में कौन ग्रंथ, प्राचीन बिहार के इतिहास के संबंध में जानकारी का/के स्रोत है?

  • (A) अंगुत्तर निकाय
  • (B) दीर्घ निकाय
  • (C) विनय पिटक
  • (D) उपर्युक्त सभी

329. सीयर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की ?

  • (A) गुलाम हुसैन तबतबाई
  • (B) रिज्कुलाह
  • (C) अब्बास सरवानी
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

330. मुल्ला बहबहानी यात्री थे ?

  • (A) अरब के
  • (B) ईराक के
  • (C) ईरान के
  • (D) खल्ज के

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook