Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
361. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ।
- (A) पाटलिपुत्र
- (B) चम्पा
- (C) गिरिव्रज(राजगृह)
- (D) वैशाली
ADVERTISEMENT
362. प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक था-
- (A) चम्पा
- (B) नालंदा
- (C) वैशाली
- (D) अंग
363. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
- (A) मौर्य
- (B) नन्द
- (C) गुप्त
- (D) लिच्छवी
364. जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
- (A) पावा
- (B) लुम्बिनी
- (C) कुण्डग्राम
- (D) कुशीनारा
365. महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में है ?
- (A) पटना
- (B) वैशाली
- (C) मुंगेर
- (D) चंपारण
366. महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का सम्बन्ध था ?
- (A) सारनाथ से
- (B) विदेह से कपिलवस्तु से
- (C) वज्जिसंघ
- (D) कपिलवस्तु
ADVERTISEMENT
367. महावीर स्वामी की माता त्रिशला (विदेहदत्ता) राजकुमारी थी ?
- (A) लिच्छवी
- (B) सारनाथ
- (C) विदेह की
- (D) अंग
368. महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था?
- (A) पावापुरी
- (B) कपिलवस्तु
- (C) वैशाली
- (D) कौशाम्बी
369. महावीर की मृत्यु (निर्वाण) हुई थी ?
- (A) वैशाली
- (B) पावापुरी
- (C) विदेह
- (D) राजगृह
370. प्रथम जैन संगीति का आयोजन हुआ था ?
- (A) पाटलिपुत्र
- (B) बल्लभी
- (C) वैशाली
- (D) राजगृह
371. प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (B) अजातशत्रु
- (C) कनिष्क
- (D) अशोक
372. प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?
- (A) देवर्धिक्षमा श्रमण
- (B) महाकस्सप
- (C) साबकमीर
- (D) स्थूलभद्र
ADVERTISEMENT
373. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्य की जन्मस्थली थी।
- (A) गया
- (B) पटना
- (C) चम्पा
- (D) वैशाली
374. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम गए थे ?
- (A) उरुवेला
- (B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
- (C) सारनाथ
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
375. गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले ?
- (A) वैशाली
- (B) उरूवेला
- (C) पाटलिपुत्र
- (D) सारनाथ
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook