Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
376. गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ?
- (A) बोध गया में
- (B) जुभिंक ग्राम में
- (C) कुशीनारा में
- (D) सारनाथ में
ADVERTISEMENT
377. गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
- (A) गंगा
- (B) निरंजना
- (C) गंडक
- (D) सोन
378. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ । इसमें किए गए कार्य -
- (A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रूप में विभाजित हुआ
- (B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
- (C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
379. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य किया थे ?
- (A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
- (B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
- (C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थावीर और महासंघिक के रूप में विभाजन
- (D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन
380. निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है ?
- (A) राजगीर
- (B) बोधगया
- (C) वैशाली
- (D) उपर्युक्त सभी
381. महात्मा बुद्ध ने पाटलीपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उन सम्मिलित थी ?
- (A) बाढ़
- (B) अग्नि
- (C) आंतरिक कलह
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
382. बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ?
- (A) गौतम बुद्ध पैदा थे
- (B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
- (C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
- (D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
383. प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म हुआ था?
- (A) नालंदा में
- (B) वैशाली में
- (C) गया में
- (D) पटना में
384. प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरूआत और विकास का श्रेय दिया जाता है?
- (A) मगध को
- (B) कन्नौज को
- (C) वज्जि को
- (D) विदेह को
385. मगध राज्य की आरंभिक राजधानी थी?
- (A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
- (B) पाटलिपुत्र
- (C) वैशाली
- (D) गया
386. महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध का सर्वप्रथम राजवंश था?
- (A) वृहद्रथ वंश
- (B) शैशुनाग वंश
- (C) नंद वंश
- (D) हर्यक वंश
387. मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक था?
- (A) वृहद्रथ तथा जरासंध
- (B) महापदमनंद
- (C) बिम्बिसार
- (D) शिशुनाग
ADVERTISEMENT
388. बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश के थे?
- (A) हर्यक वंश
- (B) शिशुनाग वंश
- (C) नंद वंश
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
389. मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ हुआ?
- (A) जरासंघ के शासनकाल में
- (B) अजातशत्रु के शासनकाल में
- (C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
- (D) बिम्बिसार के शासनकाल में
390. बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था ?
- (A) कोशल देवी
- (B) चेलना
- (C) खेमा
- (D) उपर्युक्त सभी से
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook