Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
736. ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवान ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रूपए मे दी थी?
- (A) दस लाख रुपए
- (B) पचास हजार रुपए
- (C) छब्बीस लाख रुपए
- (D) सौ लाख रुपए
ADVERTISEMENT
737. अंग्रेजों को 1765 में बिहार, बंगाल और उड़ीसा की दीवानी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान था?
- (A) नवाब मुनीरूद्दौला
- (B) नवाब मीर जाफर
- (C) राजा राम नारायण
- (D) राजा यशिताब रा
738. सम्राट शाहआलम द्वितीय द्वितीय ने इस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की?
- (A) 12 अगस्त 1765
- (B) 18 अगस्त 1765
- (C) 29 अगस्त 1765
- (D) 21 अगस्त 1765
739. 1770 में बिहार में प्रांतीय परिषद् की नियुक्ति की गई जिसके अध्यक्ष थे?
- (A) जेम्स एलेक्जेंडर
- (B) राजा सिताब राय
- (C) सैम्पूल मिडलटन
- (D) राबर्ट पाल
740. बिहार में धीरज नारायन, शिताब रॉय और सैम्यूल मिडलटन का तीन सदस्यीय परिषद् कब बना ?
- (A) 1766
- (B) 1769
- (C) 1777
- (D) 1768
741. 1761 में बिहर का उपप्रान्तपति बनाया गया?
- (A) रामबारिश
- (B) रामनारायन
- (C) राजवल्लभ
- (D) शिताब राय
ADVERTISEMENT
742. 1767 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने राजा रामनारायन को हटाकर किसे बिहार का नायब दीवान बनाया गया?
- (A) राजा शिताब राय
- (B) राजा कल्याण सिंह
- (C) राजबल्लभ
- (D) इनमें से कोई नहीं
743. बिहार (पटना) में कब एक लगान परिषद् का गठन किया गया जिसे रेवेन्यू कांउसिल ऑफ पटना के नाम से भी जाना जाता है ?
- (A) 1765
- (B) 1768
- (C) 1769
- (D) 1770
744. बिहार में अकाल के जाँच हेतु राजस्व कमियों को पता लगाने तथा नया बंदोबस्त के लिए कंपनी ने किसे बिहार भेजा?
- (A) थामस रम्बोल्ड
- (B) जेम्स एलेक्जेंडर
- (C) सर जॉन शोर
- (D) जॉर्ज वंसिटार्ट
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook