Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
286. निम्नलिखित में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?
- (A) मेगास्थनीज
- (B) अलबरूनी
- (C) इब्ज बतूता
- (D) ह्वेनसांग
ADVERTISEMENT
287. वर्ष के प्रबोध साहित्य से सम्मानित होने वाले रचनाकार हैं ?
- (A) सुकान्त सोम
- (B) श्याम दरिहरे
- (C) गंगेश गुंजन
- (D) ऊष्मा किरण खान
288. बोधगया के स्मारकों में कोन नही है ?
- (A) वज्रासन
- (B) अनिमेषलोचन
- (C) रत्नाकर चेत्य एवं चक्रमण
- (D) हरिश्चन्द्र मन्दिर
289. बोध गया में महाबोधि मंदिर कहा बनाया गया था ?
- (A) गोतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
- (B) गोतम बुद्धने स्नान किया था
- (C) गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
- (D) गोतम बुद्ध पैदा हुए थे
290. निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सबंध रहा है ?
- (A) राजगीर
- (B) बोधगया
- (C) वैशाली
- (D) ये सभी
291. गोतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहा हुआ था ?
- (A) सारनाथ में
- (B) कुशीनारा में
- (C) ज्रिम्भिक ग्राम में
- (D) बोध गया में
ADVERTISEMENT
292. जैन धर्म के 12 वे तीर्थकर व्सुपुज्य की जन्म स्थली कहा थी?
- (A) वैशाली
- (B) चम्पा
- (C) पटना
- (D) गया
293. निम्न में से कोनसामहाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नही था?
- (A) वत्स
- (B) वज्जि
- (C) मगध
- (D) अंग
294. बिहार का कोन सा राज्य उतरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
- (A) विदेह
- (B) मगध
- (C) अंग
- (D) वज्जि
295. बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था ?
- (A) कृषि का विस्तार
- (B) व्यापार का विस्तार
- (C) साम्राज्य विस्तार
- (D) लोहे का उपयोग
296. बिहार राज्य में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था ?
- (A) उतर वैदिक काल
- (B) ऋग्वेदिक काल
- (C) महाजनपद काल
- (D) उपर्युक्त सभी
297. बिहार में चिरांद एवं चेचर से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए है ?
- (A) नव प्रस्तर
- (B) मध्यवर्ती प्रस्तर
- (C) मध्य प्रस्तर
- (D) पूर्व प्रस्तर
ADVERTISEMENT
298. राजनीति रत्नाकर पुस्तक के लेखक हैं ?
- (A) चंदेश्वर
- (B) विद्यापति
- (C) ज्योतिरेश्वर
- (D) हरिब्रह्मदेव
299. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है ?
- (A) आर्थिक सम्बन्ध
- (B) विदेश नीति
- (C) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
- (D) धन संचय
300. उदवंत प्रकाश के लेखक हैं
- (A) मौली कवि
- (B) बोध राज
- (C) विद्यापति
- (D) परमल
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook