Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

91. कक्षा-शिक्षण में दृश्य सामग्री का प्रयोग करने में आप किस बात का ध्यान रखेंगे ?

  • (A) उसे नाटकीय ढंग से प्रस्तुत करेंगे
  • (B) उसके बारे में बच्चों को पहले से पता न हो
  • (C) वह बच्चों को अज्ञात से ज्ञात की ओर ले जाने वाली हो
  • (D) वह पाठ्य-वस्तु के अनुरूप हो

ADVERTISEMENT

92. छात्रों का विश्वास प्राप्त करने हेतु शिक्षक को उनके साथ ?

  • (A) माता जैसा व्यवहार करना चाहिए
  • (B) मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए
  • (C) गुरु जैसा व्यवहार करना चहिए
  • (D) पिता जैसा व्यवहार करना चाहिए

93. छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ?

  • (A) काम में लगन
  • (B) धर्मानुराग
  • (C) श्रम का महत्व
  • (D) आत्मविश्वास

94. निम्नलिखित में से किसने कह था - प्रेरणा छात्र में रूचि उतपन्न करने की कला है ?

  • (A) थामसन
  • (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) मैकाले
  • (D) कोठारी

95. कठिन शब्दों का अर्थ समझाने का व्यावहारिक ढंग है ?

  • (A) उनका पर्यायवाची शब्द बताना
  • (B) उनको वाक्य में प्रयोग करके बताना
  • (C) उनका विलोम शब्द बताना
  • (D) ये सभी

96. ऋग्वेद में कहा गया है कि शिक्षा ?

  • (A) सभ्य समाज का लक्षण है
  • (B) विद्या है
  • (C) जीवन का अंतिम लक्ष्य है
  • (D) प्रकाश का स्त्रोत है

ADVERTISEMENT

97. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ?

  • (A) समृद्ध भी बनाती है
  • (B) लोकरंजक भी बनाती है
  • (C) आध्यात्मिक भी बनाती है
  • (D) परिभाषित भी करती है

98. गाँधी जी की बेसिक शिक्षा का उद्देश्य बालक को ?

  • (A) ज्ञान का सागर बनाना था
  • (B) अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाना था
  • (C) समाज की आवश्यकतओं के अनुरूप ढालना था
  • (D) सत्य का साक्षात्कार करना था

99. मनोविश्लेषण विचारधारा का प्रमुख प्रवर्तक किसे मन जाता है ?

  • (A) करेन हॉर्नी
  • (B) थार्नडाइक
  • (C) फ्रोबेल
  • (D) सिगमंड फ्राइड

100. शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ?

  • (A) छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है
  • (B) छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है
  • (C) कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है
  • (D) ये सभी

101. शिक्षक को कक्षा-शिक्षण के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि ?

  • (A) छात्र प्रसन्नतापूर्वक पढ़े
  • (B) पाठ पढ़ाने का कार्य पीरियड के समय में पूरा हो जाए
  • (C) पाठ के उद्देश्य पूर्ण हों
  • (D) कोई छात्र इधर-उधर न ध्यान दे

102. कक्षा शिक्षण के दौरान आप छात्रों से कैसे प्रश्न पूछेंगे ?

  • (A) पहले पढ़ाए गए पाठ से सम्बन्धित
  • (B) उस पाठ से सम्बन्धित जो उस समय पढ़ाया जा रहा है
  • (C) बालक के पूर्ण ज्ञान से सम्बन्धित
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

103. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?

  • (A) एनी बेसेन्ट
  • (B) मेरिया मॉन्टेसरी
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) हेलन केलर

104. "शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए" यह कथन किसका है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) मदनमोहन मालवीय

105. एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?

  • (A) संसार माध्यमों का चयन
  • (B) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
  • (C) संचार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook