Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
46. यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
- (A) बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें
- (B) बालक पर ध्यान नहीं देंगे
- (C) उनसे स्वयं मिलने जायेंगे
- (D) अभिभावक को लिखेंगे
ADVERTISEMENT
47. शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ?
- (A) शिक्षण समय में कमी
- (B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना
- (C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना
- (D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना
48. छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
- (A) शिक्षक की अपनी योग्यता
- (B) शिक्षक का विचार
- (C) शिक्षक का व्यक्तित्व
- (D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता
49. किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
- (A) रूसो
- (B) प्लेटो
- (C) एडलर
- (D) बटलर
50. किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
- (A) फ्रोबेल
- (B) हर्बर्ट
- (C) प्लेटो
- (D) कमीनियम
51. अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ?
- (A) भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे
- (B) वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए
- (C) दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले
- (D) स्कूल भर में उसकी चर्चा हो
ADVERTISEMENT
52. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
- (A) इंग्लैण्ड
- (B) इटली
- (C) जर्मनी
- (D) फ्रांस
53. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
- (A) पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
- (B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
- (C) अखबार पढ़ना
- (D) वार्तालाप करना
54. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
- (A) अध्यापक के उपदेशों की
- (B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की
- (C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की
- (D) धार्मिक शिक्षा की
55. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
- (A) भ्रमण विधि
- (B) प्रॉजेक्ट विधि
- (C) भाषण विधि
- (D) पाठ्य पुस्तक विधि
56. निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
- (A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
- (B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
- (C) देश में साक्षरता बढ़ी है
- (D) ये सभी
57. नर्सरी स्कूलों की शुरुआत किसने की थी ?
- (A) डाल्टन
- (B) जान डेवी
- (C) फ्रोबेल
- (D) एनी बेसेंट
ADVERTISEMENT
58. शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व 'अभिरुचि' है, यह विचार किसका था ?
- (A) रूसो
- (B) मरिया मान्टेसरी
- (C) मैकडूगल
- (D) टी. पी. नन
59. आजकल के आवासीय स्कूलों की तरह भारतीय पद्धति के स्कूल थे ?
- (A) मदरसे
- (B) आश्रम
- (C) गुरुकुल
- (D) मकतब
60. भारत में स्त्री शिक्षा के एक महान समर्थक थे ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (C) कार्वे
- (D) अरविन्दो