Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

136. यदि आपका लेख आपका कोई अन्य साथी अध्यापक अपने नाम से प्रकाशित करा देता है तो आप ?

  • (A) उसे क्षमा कर देंगे
  • (B) प्रकाशक को कानूनी नोटिस के द्वारा सूचित करेंगे
  • (C) उसे बुलाकर बात करेंगें
  • (D) इस बात पर ध्यान नहीं देंगे

ADVERTISEMENT

137. एक ही कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की उपलब्धि में भिन्नता पाए जाने का प्रमुख कारण सभी है सिवाय एक के ?

  • (A) अध्यापकों के शिक्षण में कमी
  • (B) परिवेश की भिन्नता का होना
  • (C) बच्चों में श्रम तथा एकाग्रता का भिन्न होना
  • (D) जम्नजात योग्यता का अलग-अलग होना

138. परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग का मूल कारण है ?

  • (A) परीक्षा व्यवस्था का दोषपूर्ण होना
  • (B) नैतिक मूल्यों ह्रास
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

139. यदि कोई प्रधानाचार्य अपने स्कूल का अच्छा परीक्षाफल चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए ?

  • (A) केवल मेधावी छात्रों को ही स्कूल में प्रवेश देना चाहिए
  • (B) स्कूल में शिक्षण के स्तर को ऊंचा रखने का प्रयास करना चाहिए
  • (C) अपने छात्रों को ट्यूशन की सलाह देना चाहिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

140. एक डॉक्टर तथा अध्यापक में यह समानता है कि ?

  • (A) दोनों निदान के पश्चात् ही उपचारात्मक विधि अपनाते हैं
  • (B) दोनों ही व्यवसायी हैं
  • (C) दोनों आरम्भ में एक ही जैसी शिक्षा ग्रहण करके आते हैं
  • (D) दोनो ही समाज सेवी होते हैं

141. अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रतिष्ठा एवं मान में काफी गिरावट आई है इसका मुख्य कारण है ?

  • (A) उनकी ट्यूशन की लालची प्रवृत्ति
  • (B) उनके आचरण की गिरावट है
  • (C) उनकी शिक्षण के प्रति लापरवाही
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

142. उसी शिक्षक को समाज में वास्तविक मान-सम्मान मिलना चाहिए जो ?

  • (A) छात्रों में अति लोकप्रिय हो
  • (B) बहुत विद्वान हो
  • (C) अच्छे परीक्षाफल देने को महत्त्व देता हो
  • (D) अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करता हो

143. यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ?

  • (A) उससे नहीं मिलेंगी
  • (B) उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी
  • (C) उसका बैठक में स्वागत करेंगी
  • (D) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी

144. आजकल अध्यापकों तथा छात्रों के बीच अच्छे सम्बन्धों की कमी का कारण है ?

  • (A) अध्यापकों की उदासीन व्यावसायिकता
  • (B) अध्यापकों की लगन व लगाव में कमी
  • (C) छात्रों पर पाठ्यक्रम का भारी बोझ
  • (D) A और B दोनों

145. छात्रों में साहस की भावना पैदा करने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

  • (A) उन्हें साहस एवं पराक्रम का बखान करने वाली कहानियों सुनाना चाहिए
  • (B) छात्रों को साहसिक कार्यों में लगाना चाहिए
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

146. भारतीय समाज में नैतिकता के ह्रास का प्रमुख कारण है ?

  • (A) अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना
  • (B) अवैज्ञानिक मान्यताएं
  • (C) भौतिकवादी दृष्टि
  • (D) समय के पीछे भागना

147. स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है ?

  • (A) छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए
  • (B) पर्यावरण का ज्ञान देकर छात्रों को विद्वान बनाने के लिए
  • (C) पर्यावरणविदों का मनोबल बढ़ाने के लिए
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

148. धर्म के विषय में आपका क्या विचार है ?

  • (A) यह कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं
  • (B) यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है
  • (C) इनका मानना या न मानना दोनों ही एक-सा है
  • (D) यह समाज को तोड़ते हैं

149. भारत में विभिन्न छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण है ?

  • (A) निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न होना
  • (B) विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता
  • (C) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना
  • (D) A और B दोनों

150. एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?

  • (A) उसका प्रधानाचार्य
  • (B) उसका धन का लोभ
  • (C) उसका उद्दण्ड छात्र
  • (D) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook