Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
121. छात्रों में 'श्रम का महत्व' भावना का क्या अर्थ है ?
- (A) शारीरिक श्रम करने से मान सम्मान नहीं घटता
- (B) सभी काम समान रूप से इज्जत वाले है
- (C) कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
122. शिक्षण के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण, अनुभव तथा अनुसन्धान के आलावा और किस बात की आवश्यकता पड़ती है ?
- (A) अभिरुचि की
- (B) सकारात्मक अभिवृत्ति की
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
123. शिक्षण अभिरुचि का एक महत्त्वपूर्ण पहलू यह भी है ?
- (A) शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता
- (B) छात्रों की क्रियाशीलता पर अंकुश लगाने की क्षमता
- (C) शिक्षण को रोजगार उन्मुख बनाने की क्षमता
- (D) ये सभी
124. यह शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है ?
- (A) इससे छोत्रों का हित नहीं हो पता
- (B) इससे शिक्षक की आत्मा मर जाती है
- (C) इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता
- (D) शिक्षक निरंकुश बन जाते हैं
125. भारत में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की असफलता का कारण है ?
- (A) अनुदेशकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की लापरवाही
- (B) प्रौढ़ों के लिए किसी अतिरिक्त अभिप्रेरणा की व्यवस्था न होना
- (C) उचित निगरानी का आभाव
- (D) ये सभी
126. स्कूलों में नैतिक शिक्षा दिए जाने के सम्बन्ध में आप का क्या विचार है ?
- (A) स्कूल में नैतिक शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए
- (B) इस प्रकार की शिक्षा को अध्यापक को अपने व्यवहार द्वारा देना चाहिए
- (C) इस शिक्षा को स्कूलों में देने की कोई आवश्यकता नहीं है
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
127. एक शिक्षक का निजी जीवन कैसा होना चाहिए ?
- (A) पद की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए
- (B) अति गम्भीर और दिखावा पूर्ण होना चाहिए
- (C) चाहे जैसा हो इससे अन्तर नहीं पड़ता
- (D) स्कूल के मानक के अनुरूप होना चाहिए
128. स्वतन्त्र भारत में शिक्षा के माध्यम की समस्या हल न होने का प्रमुख कारण क्या है ?
- (A) अंग्रेजी का दबदबा
- (B) भारत का एक बहुभाषी देश होना
- (C) भारत की राजनीति
- (D) इनमें से कोई नहीं
129. शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ?
- (A) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
- (B) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो
- (C) जो समृद्ध हो
- (D) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
130. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ?
- (A) भाग्य का अनुकूल होना
- (B) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको ढाल लेना और परिश्रम से न भागना
- (C) अवसर प्राप्त करने की क्षमता का होना
- (D) ये सभी
131. आपके विचार में प्राइमरी शिक्षा निःशुल्क करने से ?
- (A) अध्यापक इसे गम्भीरता से नहीं लेंगे
- (B) स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरेगा
- (C) साक्षरता बढ़ेगी
- (D) ये सभी
132. अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ?
- (A) यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् रहे
- (B) अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाये
- (C) अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
133. यदि वाद-विवाद प्रतियोग्यता के लिए आपको निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया जाये तो आप ?
- (A) प्रतिभागी के प्रदर्शन के अनुसार निर्णय देंगे
- (B) गर्व का अनुभव करेंगे
- (C) साथी निर्णायकों को ध्यान में रखकर निर्णय देंगे
- (D) विषय वस्तु पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे
134. नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ?
- (A) नई-नई पुस्तकों का अध्ययन किया जाए
- (B) नए-नए स्थलों का भ्रमन किया जाए
- (C) अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए
- (D) ये सभी
135. मुझे सबसे अधिक परेशानी महसूस होती है ?
- (A) जीवन मूल्यों में गिरावट से
- (B) अभिभावकों की उदासीनता से
- (C) अपने प्रधानाचार्य से
- (D) अपने छात्र/छात्राओं से