Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

166. आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) देहरादून
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) पुणे

ADVERTISEMENT

167. भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) उधमपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) शिमला

168. नेशनल डिफेन्स कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) खड़गवासला
  • (B) सिकंदराबाद
  • (C) देहरादून
  • (D) दिल्ली

169. नेशनल डिफेंस कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) खड़गवासला
  • (B) सिकंदराबाद
  • (C) देहरादून
  • (D) दिल्ली

170. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?

  • (A) वर्ष 1945 में
  • (B) वर्ष 1939 में
  • (C) वर्ष 1972 में
  • (D) वर्ष 1965 में

171. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1965 में
  • (B) 1963 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1978 में

ADVERTISEMENT

172. निम्न में से कौन टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) आकाश
  • (C) त्रिशूल
  • (D) नाग

173. अग्नि V मिसाइल की मास्क क्षमता कितनी किमी है ?

  • (A) 3000 किमी
  • (B) 4000 किमी
  • (C) 5000 किमी
  • (D) 6000 किमी

174. आईएनएस विराट पंडुब्बी को हर्मिज के रूप में किस वर्ष भारतीय नौ सेना शामिल किया गया ?

  • (A) मई 1987
  • (B) सितंबर, 1995
  • (C) अगस्त, 1992
  • (D) जून, 1990

175. निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?

  • (A) आईएनएस अरिहंत
  • (B) आईएनएस विराट
  • (C) आईएनएस विभूति
  • (D) आईएनएस प्रबल

176. रोहिणी क्या है ?

  • (A) राडार
  • (B) मानवरहित यान
  • (C) पनडुब्बी
  • (D) अंतरिक्ष मिशन

177. निम्न में से कौन राडार है, जो खोजने व नियंत्रण रखने में सहायक होते हैं ?

  • (A) इंद्र-२
  • (B) शांत
  • (C) राजेंद्र
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

178. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 24 अक्टूबर, 1945
  • (B) 24 अक्टूबर 1950
  • (C) 20 अक्टूबर 1940
  • (D) 30 अक्टूबर, 1950

179. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) रोम
  • (B) वियना
  • (C) न्यूयॉर्क
  • (D) जेनेवा

180. विश्व मौसम विभाग संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) जेनेवा
  • (B) मॉण्ट्रियल
  • (C) हेग
  • (D) रोम

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook