Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

151. मैग्सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे ?

  • (A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
  • (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) आचार्य विनोबा भावे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

152. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (B) डॉ. बी आर अम्बेडकर
  • (C) डॉ. एस राधाकृष्णन
  • (D) डॉ. विधानचन्द राय

153. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 15 जनवरी
  • (B) 15 फरवरी
  • (C) 25 फरवरी
  • (D) 25 जनवरी

154. प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

  • (A) 9 फरवरी
  • (B) 8 मार्च
  • (C) 9 जनवरी
  • (D) 4 जनवरी

155. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है ?

  • (A) मेजर ध्यानचन्द
  • (B) सी के नायडू
  • (C) आशुतोष मुखर्जी
  • (D) जयपाल सिंह

156. राजीव गांधी की समाधि किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) महाप्रयाणा घाट
  • (B) राजघाट
  • (C) वीर भूमि
  • (D) अभय घाट

ADVERTISEMENT

157. चैत्य संबंध किससे है ?

  • (A) जगजीवन राम
  • (B) बी आर अम्बेडकर
  • (C) इन्दिरा गाँधी
  • (D) चौधरी चरण सिंह

158. निम्न में से कौन-सा एक संघशासित प्रदेश दिल्ली का राजकीय पशु है ?

  • (A) नील गाय
  • (B) जंगली भैंसा
  • (C) रेड पाण्डा
  • (D) गिलहरी

159. निम्न में से किस राज्य का राजकीय पुष्प कमल है ?

  • (A) नागालैण्ड
  • (B) हरियाणा
  • (C) कर्नाटक
  • (D) ये सभी

160. ऊंट किस भारतीय राज्य का राजकीय पशु है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्य प्रदेश

161. निम्न में से कौन-सा बिहार राज्य का राजकीय पक्षी हैं ?

  • (A) मैना
  • (B) कौआ
  • (C) गोरैया
  • (D) कोयल

162. थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) पुणे
  • (B) कोलकाता
  • (C) लखनऊ
  • (D) नई दिल्ली

ADVERTISEMENT

163. नेशनल कैडेट कोर की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) वर्ष 1935
  • (B) वर्ष 1948
  • (C) वर्ष 1963
  • (D) वर्ष 1973

164. वायु सेना के शीर्ष पदाधिकारी को क्या कहते हैं ?

  • (A) जनरल
  • (B) एडमिरल
  • (C) एयर कॉमोडोर
  • (D) एयर चीफ मार्शल

165. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) मुंबई
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook