Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK
भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।
भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions
181. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
- (A) वर्ष 1949
- (B) वर्ष 1960
- (C) वर्ष 1967
- (D) वर्ष 1991
ADVERTISEMENT
182. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
- (A) मनीला
- (B) वियना
- (C) ढाका
- (D) ब्रुसेल्स
183. GDP का पूरा रूप क्या है ?
- (A) जनरल ड्यूटी प्रोग्राम
- (B) गोल्डन ड्यूल प्रोग्राम
- (C) ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट
- (D) ग्राम डोमेस्टिक पॉलिसी
184. SDR का पूरा रूप क्या है ?
- (A) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स
- (B) स्पेशल डॉलर राइट्स
- (C) स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स
- (D) स्टेट ड्रॉइंग राइट्स
185. FTZ का पूरा रूप क्या है ?
- (A) फ्री ट्रेड ज्वॉइंट
- (B) फ्री ट्रेड जोन
- (C) फ्री ट्रेड जिला
- (D) इनमें से कोई नहीं
186. हिंदुस्तान समाचार एजेंसी का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
- (A) नोएडा
- (B) भोपाल
- (C) नई दिल्ली
- (D) महाराष्ट्र
ADVERTISEMENT
187. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?
- (A) वर्ष 1948
- (B) वर्ष 1947
- (C) वर्ष 1949
- (D) वर्ष 1950
188. हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
- (A) मुसी
- (B) गोमती
- (C) महानदी
- (D) नर्मदा
189. कोलकाता किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
- (A) दामोदर
- (B) गोमती
- (C) हुगली
- (D) गंगा
190. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
- (A) रावी
- (B) सतलज
- (C) झेलम
- (D) चेनाब
191. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
- (A) गंगा
- (B) गोमती
- (C) हिण्डन
- (D) कर्मनाशा
192. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे अवस्थित नहीं है ?
- (A) कानपुर
- (B) पटना
- (C) भागलपुर
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
193. आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
- (A) कटक
- (B) मेरठ
- (C) इलाहाबाद
- (D) कोलकाता
194. सर्च लाइट समाचार-पत्र किस भाषा में प्रकाशित किया जाता है ?
- (A) अंग्रेजी
- (B) हिंदी
- (C) बंगाली
- (D) उर्दू
195. डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?
- (A) क्रसेल्स
- (B) ब्यूनस आयर्स
- (C) एम्सटर्डम
- (D) कोपेनहेगन
Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook