Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

136. परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?

  • (A) वर्ष 1949
  • (B) वर्ष 1950
  • (C) वर्ष 1952
  • (D) वर्ष 1954

ADVERTISEMENT

137. शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?

  • (A) शौर्य चक्र
  • (B) अशोक चक्र
  • (C) कीर्ति चक्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

138. शक्ति स्थल का संबंध किससे है ?

  • (A) इंदिरा गाँधी
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

139. निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?

  • (A) महाप्रयाण घाट
  • (B) नारायण घाट
  • (C) शांति वन
  • (D) राजघाट

140. निम्न में से कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखी गई है ?

  • (A) गोदान
  • (B) रंगभूमि
  • (C) गबन
  • (D) ये सभी

141. जगजीवन राम की समाधि स्थल है ?

  • (A) अभय घाट
  • (B) समता स्थल
  • (C) महाप्रयाण घाट
  • (D) वीर भूमि

ADVERTISEMENT

142. महिलाओं को मताधिकार देने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा हैं ?

  • (A) न्यूजीलैण्ड
  • (B) भारत
  • (C) अमेरिका
  • (D) चीन

143. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कजाकिस्तान
  • (C) डरबन
  • (D) बेलग्रेड

144. कागज का आविष्कार करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) फ़्रांस

145. निम्न में से कौन-सा अंतरिक्ष में जाने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति है ?

  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
  • (C) यूरी गगरिन
  • (D) अलेक्सी लियोनोव

146. सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?

  • (A) क्लाडियस टॉलमी
  • (B) निकोलस कोपरनिकस
  • (C) जोहानेस कैप्लर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

147. अंतराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?

  • (A) डॉ. नागेंद्र सिंह
  • (B) विजयलक्ष्मी पंडित
  • (C) निरुपमा राव
  • (D) दलवीर भण्डारी

ADVERTISEMENT

148. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?

  • (A) वेंकर गिरी
  • (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) गोपालस्वरूप पाठक

149. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

  • (A) टी स्वामीनाथ
  • (B) के सी नियोगी
  • (C) सुकुमार सेन
  • (D) के वी के सुन्दरम

150. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • (A) लॉर्ड माउंबेटन
  • (B) लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • (C) लॉर्ड कैनिंग
  • (D) सी राजगोपालचारी

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook