History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

451. धर्म सभा के संस्थापक थे ?

  • (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) केशवचन्द्र सेन
  • (C) दयानंद सरस्वती
  • (D) राधाकांत देव

ADVERTISEMENT

452. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था ?

  • (A) बटुकेश्वर दत्त
  • (B) सुरेन्द्र दत्त
  • (C) कृष्ण दत्त
  • (D) नरेन्द्रनाथ दत्त

453. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?

  • (A) ब्रिटिश
  • (B) महर्षि कर्वे
  • (C) धर्म प्रचारक
  • (D) राजा राममोहन राय

454. आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?

  • (A) इस्लाम
  • (B) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
  • (C) हिन्दुत्व
  • (D) ईश्वर के अस्तित्व

455. युवा बंगाल आन्दोलन के नेता कौन थे ?

  • (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) हेनरी विवियन डेरोजियो
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) डेविड हेयर

456. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी ?

  • (A) दयानंद सरस्वती
  • (B) रामकृष्ण परमहंस
  • (C) ज्योतिबा फूले
  • (D) राजा राममोहन राय

ADVERTISEMENT

457. वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र था ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) पटना
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) मुंबई

458. भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया ?

  • (A) 1843 में
  • (B) 1853 में
  • (C) 1863 में
  • (D) 1873 में

459. किसे आधुनिक भारत का जनक कहते हैं ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) रामकृष्ण परमहंस

460. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?

  • (A) गुरु रामदास गुरु नानक
  • (B) गुरु राम सिंह
  • (C) गुरु गोविन्द सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

461. 'वेदों की ओर लौटो' - यह नारा किसने दिया था ?

  • (A) ए. ओ. ह्यूम
  • (B) आर. पास दत्त
  • (C) माइकेल मधुसूदन दत्त
  • (D) एनी बेसेंट

462. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?

  • (A) दादू मियां
  • (B) शमशेर गाजी
  • (C) आगा मुहम्मद रजा
  • (D) वजीर अली

ADVERTISEMENT

463. देव समाज का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

  • (A) वल्लभ भाई पटेल
  • (B) शिवनारायण अग्निहोत्री
  • (C) रामकृष्ण परमहंस
  • (D) दादाभाई नौरोजी

464. ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है ?

  • (A) बहुदेववाद
  • (B) अद्वैतवाद
  • (C) अनीश्वरवाद
  • (D) एकेश्वरबाद

465. निम्न में से किसने कहा था : 'अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है' ?

  • (A) स्वामी विवेकानंद
  • (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (D) लोकमान्य तिलक

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook