History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

436. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए थे ?

  • (A) 1857 ई.
  • (B) 1799 ई.
  • (C) 1899 ई.
  • (D) 1789 ई.

ADVERTISEMENT

437. प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) संयुक्त प्रांत
  • (C) बर्मा
  • (D) अवध

438. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरों की सहायता धन एवं आशर्वाद से की थी ?

  • (A) गुरु हरगोविंद ने
  • (B) गुरु तेगबहादुर ने
  • (C) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह ने

439. किसके शासनकाल में 'ब्लैक होल' दुर्घटना घटित हुई थी ?

  • (A) अलीवर्दी खाँ
  • (B) मीर कासिम
  • (C) सिराजुद्दौला
  • (D) मीर जाफर

440. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा ?

  • (A) राजनीतिक
  • (B) मनावैज्ञानिक
  • (C) आर्थिक
  • (D) धार्मिक

441. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी ?

  • (A) विलियम डडले
  • (B) जार्ज क्लार्क
  • (C) वारेन हेस्टिंग्स
  • (D) रोजर स्मिथ

ADVERTISEMENT

442. भारत से ब्रिटेन की ओर 'सम्पत्ति के अपवहन' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) लाला लाजपत राय

443. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) पेशावर
  • (C) रावलपिंडी
  • (D) लाहौर

444. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?

  • (A) लार्ड डलहौजी
  • (B) विलियम बैटिक
  • (C) लार्ड हार्डिंग
  • (D) लार्ड वेलेस्ली

445. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया ?

  • (A) बटाईदार
  • (B) कृषि-मजदूर
  • (C) जमींदार
  • (D) किसान

446. भारत में सबसे पहला-सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?

  • (A) बंबई
  • (B) कोयम्बटूर
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) सूरत

447. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे ?

  • (A) चिकमंगलूर जनपद में
  • (B) नीलगिरि जनपद में
  • (C) वायनाड जनपद में
  • (D) कुर्ग जनपद में ;

ADVERTISEMENT

448. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?

  • (A) लार्ड रिपन के
  • (B) लार्ड डफरिन के
  • (C) लार्ड मेयो के
  • (D) लार्ड लिटन के

449. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे जाता है ?

  • (A) चार्ल्स ग्रांट
  • (B) जान मार्शन
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) मार्शमैन

450. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था ?

  • (A) ब्रह्म समाज
  • (B) रामकृष्ण मिशन
  • (C) आर्य समाज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook