History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

421. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये ?

  • (A) डच
  • (B) पुर्तगाली
  • (C) फ्रांसीसी
  • (D) इंग्लिश

ADVERTISEMENT

422. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?

  • (A) बाबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) जहाँगीर
  • (D) अकबर

423. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ?

  • (A) ईट से
  • (B) लकड़ी से
  • (C) पत्थर से
  • (D) बाँस से

424. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?

  • (A) 1935 ई.
  • (B) 1942 ई.
  • (C) 1901 ई.
  • (D) 1921 ई.

425. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?

  • (A) टेराकोटा
  • (B) लोहा
  • (C) ताबाँ
  • (D) कांसा

426. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराण शहर था ?

  • (A) पंजाब
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ो
  • (D) सिंघ

ADVERTISEMENT

427. प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) राबर्ट क्लाइव ने
  • (B) वारेन हेस्टिंग्स ने
  • (C) हेक्टर मुनरो ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

428. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?

  • (A) चार्ल्स आयर कूट ने
  • (B) राबर्ट क्लाइव ने
  • (C) हेक्टर मुनरो ने
  • (D) वारेन हेस्टिंग्स ने

429. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे ?

  • (A) बैंटिक
  • (B) रिपन
  • (C) डलहौजी
  • (D) कार्नवालिस

430. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?

  • (A) राजपूतों ने
  • (B) मराठों ने
  • (C) सिक्खों ने
  • (D) मुगलों ने

431. टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?

  • (A) मैसूर
  • (B) भाग्यनगर
  • (C) बंगलौर
  • (D) श्रीरंगपट्टनम

432. सिक्खों के सैन्य संप्रदायक खालसा पंथ का प्रवर्तन किसने किया ?

  • (A) हर किशन
  • (B) तेग बहादुर
  • (C) गोविंद सिंह
  • (D) हरराम

ADVERTISEMENT

433. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?

  • (A) गुरु अंगददेव ने
  • (B) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (C) गुरु रामदास ने
  • (D) गुरु अमरदास ने

434. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?

  • (A) संधावालिया
  • (B) अहलूवालिया
  • (C) रामगढ़िया
  • (D) सुकरचकिया

435. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

  • (A) गुरु रामदास
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) गुरु अर्जुनदेव
  • (D) गुरु अंगद

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook