History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

511. निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

  • (A) इल्बरी
  • (B) लोदी
  • (C) तुगलक
  • (D) खिल्जी

ADVERTISEMENT

512. जवाबित थे ?

  • (A) राज्य कानून
  • (B) कृषि संबंधित कानून
  • (C) हिन्दुओं से संबंधित मामले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

513. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) जियाउद्दीन बरनी
  • (C) इब्नबतूता
  • (D) फरिश्ता

514. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

  • (A) इल्तुतमिश की
  • (B) मालिक काफूर
  • (C) नासिरुद्दीन की
  • (D) बलबन की

515. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

  • (A) फिरोज तुगलक
  • (B) बलबन
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

516. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

  • (A) अलाउद्दीन खल्जी ने
  • (B) जलालुद्दीन खल्जी ने
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

517. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?

  • (A) उचित समतावादी
  • (B) जाति आधारित
  • (C) वर्ण आधारित
  • (D) इनमें से कोई नहीं

518. सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

  • (A) सिंधु घाटी सभ्यता
  • (B) हड़प्पा सभ्यता
  • (C) सिंधु सभ्यता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

519. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?

  • (A) हड़प्पा में
  • (B) कालीबंगा में
  • (C) मोहनजोदड़ों में
  • (D) लोथल में

520. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

  • (A) आद्य शिव
  • (B) आद्य इन्द्र
  • (C) आद्य विष्णु
  • (D) आद्य ब्रह्मा

521. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

  • (A) नवपाषाण युग
  • (B) पुरापाषाण युग
  • (C) लौह युग
  • (D) कांस्य युग

522. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

  • (A) नागभट्ट
  • (B) भोज
  • (C) वट्सराज
  • (D) दन्तिदुर्ग

ADVERTISEMENT

523. जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) अमृतसर
  • (C) सूरत
  • (D) लखनऊ

524. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

  • (A) जौ
  • (B) गेहूँ
  • (C) चावल
  • (D) दालें

525. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?

  • (A) नीला हरा
  • (B) नीला
  • (C) पांडु
  • (D) लाल

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook