History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

571. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ, वह था ?

  • (A) तक्षशिला
  • (B) कांची
  • (C) वल्लभी
  • (D) नालंदा

ADVERTISEMENT

572. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?

  • (A) ब्रह्यगुप्त
  • (B) भानुगुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

573. भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग था ?

  • (A) मौर्य काल
  • (B) गुप्त काल
  • (C) चोल काल
  • (D) राजपूत काल

574. फाह्यान कहाँ के निवासी थे ?

  • (A) भूटान
  • (B) बर्मा
  • (C) चीन
  • (D) अमेरिका

575. मंदिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

  • (A) गुप्त काल में
  • (B) सैंधव काल में
  • (C) मौर्य काल में
  • (D) कुषाण काल में

576. गुप्त काल की सोने की मुद्रा को कहा जाता था ?

  • (A) कार्षापण
  • (B) दीनार
  • (C) काकिनी
  • (D) निष्क

ADVERTISEMENT

577. हर्षवर्धन के समय में कोन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ?

  • (A) मेगास्थनीज
  • (B) फाह्यान
  • (C) इत्सिंग
  • (D) ह्वेनत्सांग

578. बंगाल का कौन-सा शासक हर्ष का समकालीन था ?

  • (A) शशांक
  • (B) भास्करवर्मा
  • (C) ध्रुवसेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

579. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) उज्जैन
  • (C) थानेश्वर
  • (D) कन्नौज

580. हर्ष की आत्मकथा किसने लिखी ?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) वराहमिहिर
  • (C) फिरदौसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

581. गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी ?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) स्कंदगुप्त
  • (D) चन्द्रगुप्त

582. कन्नौज को सर्वप्रथम महत्ता प्रदान करनेवाले थे ?

  • (A) मौर्य
  • (B) कुषाण
  • (C) मौखरि
  • (D) गुप्त

ADVERTISEMENT

583. निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था ?

  • (A) अशोक
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) कनिष्क
  • (D) बिम्बिसार

584. हवामहल कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) बंगलौर
  • (B) जयपुर
  • (C) दिल्ली
  • (D) छत्तीसगढ़

585. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) पटना
  • (D) लखनऊ

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook