History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
631. जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
- (A) लार्ड कैनिंग
- (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
- (C) लार्ड कर्जन
- (D) लार्ड रिपन
ADVERTISEMENT
632. दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दुरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
- (A) 248 कि. मी.
- (B) 386 कि. मी.
- (C) 284 कि. मी.
- (D) 385 कि. मी.
633. स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
- (A) 1919 में
- (B) 1920 में
- (C) 1923 में
- (D) 1925 में
634. कौन आजाद हिन्द फौज से संबंधित नहीं है ?
- (A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो
- (B) आर. सी. दत्त
- (C) शाहनवाज खां
- (D) जनरल मोहन सिंह
635. गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
- (A) रॉलेट एक्ट
- (B) कम्युनल अवार्ड
- (C) हंटर आयोग
- (D) माण्टेग्यू घोषणा
636. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना ?
- (A) राजेंद्र प्रसाद
- (B) सी. राजगोपालाचारी
- (C) सरदार पटेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
637. गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?
- (A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
- (B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
- (C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
- (D) इनमें से कोई नहीं
638. असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
- (A) लार्ड हेस्टिंग्स
- (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
- (C) लार्ड डलहौजी
- (D) लार्ड कैनिंग
639. जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
- (A) भगत सिंह
- (B) नाथूराम गोडसे
- (C) चंद्रशेखर आजाद
- (D) उधम सिंह
640. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?
- (A) मदन मोहन मालवीय
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) गोपाल कृष्ण गोखले
- (D) बाल गंगाधर तिलक
641. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?
- (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (B) भगत सिंह
- (C) रहमत अली
- (D) इकबाल
642. दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?
- (A) जी. इस. खरपड़े
- (B) सी.एफ.एण्ड्रूज
- (C) चितरंजन दास
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
643. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?
- (A) 30 जनवरी 1947
- (B) 30 जनवरी 1948
- (C) 30 जनवरी 1946
- (D) 30 जनवरी 1949
644. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
- (A) माउंटबेटन योजना
- (B) चेम्सफोर्ड योजना
- (C) वेवेल योजना
- (D) क्रिप्स योजना
645. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?
- (A) अबुल कलाम आजाद
- (B) डब्ल्यू सी. बनर्जी
- (C) वल्लभ भाई पटेल
- (D) दादाभाई नौरोजी
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook