History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

676. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया ?

  • (A) लार्ड माउंटबेटन
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) एस राधाकृष्णन

ADVERTISEMENT

677. फीनीक्स फार्म की स्थापना किसने की ?

  • (A) विनोबा भावे
  • (B) अरविन्द घोष
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

678. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

679. वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) विनोभा भावे
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) जगजीवन राम
  • (D) महात्मा गाँधी

680. 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराजपार्टी की स्थापना की थी ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) पटना
  • (C) लखनऊ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

681. कहाँ 21 अक्तू 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी ?

  • (A) सिंगापूर
  • (B) बैंकाक
  • (C) जकार्ता
  • (D) रंगून

ADVERTISEMENT

682. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

  • (A) हिन्दू महासभा ने
  • (B) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने
  • (C) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

683. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ?

  • (A) काल कोटरी घटना के बाद
  • (B) बंगाल के विभाजन के बाद
  • (C) जलियांवाला बाद हत्याकांड के बाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

684. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 9 अगस्त 1942
  • (B) 10 अगस्त 1942
  • (C) 15 अगस्त 1942
  • (D) 17 अगस्त 1942

685. वह व्यक्ति जिसने अप्रैल को दिल्ली की जमा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे ?

  • (A) स्वामी श्रद्धानन्द
  • (B) महत्मा गाँधी
  • (C) मदन मोहन मालवीय
  • (D) लाला लाजपत राय

686. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़े आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

  • (A) हिन्दू महासभा ने
  • (B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने
  • (C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने
  • (D) इनमें सभी

687. गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे ?

  • (A) जे बी कृपलानी
  • (B) ब्रज किशोरी प्रसाद
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) ए. एन. सिन्हा

ADVERTISEMENT

688. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने 'फ्री इंडियन लीजन' नामक सेना बनाई ?

  • (A) लाला हरदयाल
  • (B) सुभाष चंद्र बोस
  • (C) रास बिहारी बोस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

689. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?

  • (A) बलबन
  • (B) इब्राहिम लोदी
  • (C) मुहम्मद बिन तुगलक
  • (D) अलाउद्दीन खल्जी

690. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

  • (A) बहलोल लोदी
  • (B) सिकंदर लोदी
  • (C) दौलत खां लोदी
  • (D) इब्राहिम लोदी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook