History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

646. जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

  • (A) लार्ड साइमन
  • (B) ओ. डायर
  • (C) कर्जन वायली
  • (D) रॉलेट

ADVERTISEMENT

647. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?

  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) बरकतुल्ला
  • (C) भगत सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

648. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल कौन थे ?

  • (A) लार्ड एटली
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) लार्ड माउंटबैटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

649. वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) कलकत्ता
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) नागपुर

650. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?

  • (A) 1930 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1944 में

651. कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू लिखी गई है ?

  • (A) डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया
  • (B) इण्डिया विन्स फ्रीडम
  • (C) ए पैसेज टू इण्डिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

652. इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) सी. आर. दास
  • (B) चंद्रशेखर आजाद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) एस. एन. बनर्जी

653. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

  • (A) महात्मा गाँधी ने
  • (B) बी. आर. अंबेडकर ने
  • (C) जवाहर लाल नेहरू ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

654. करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?

  • (A) पी. सी. राय
  • (B) जे. सी. बोस
  • (C) सी. वी. रमन
  • (D) महात्मा गाँधी

655. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय करांची के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) वल्ल्भ भाई पटेल
  • (C) एस. सी. बोस
  • (D) जे. एम. सेनगुप्त

656. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?

  • (A) दाड़ी मार्च
  • (B) बिजौलिया आंदोलन
  • (C) बारदोली सत्याग्रह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

657. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?

  • (A) गांधीनगर
  • (B) राजकोट
  • (C) वर्धा
  • (D) अहमदाबाद

ADVERTISEMENT

658. त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) सरदार पटेल
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

659. कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय ?

  • (A) महात्मा गाँधी ने
  • (B) जय प्रकाश नारायण ने
  • (C) जे. बी. कृपलानी ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

660. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

  • (A) चौधरी रहमत अली
  • (B) मुहम्मद इक़बाल
  • (C) आग खां
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook