Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

361. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

  • (A) मलक्का जलडमरूमध्य
  • (B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य
  • (C) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
  • (D) बेरिंग जलडमरूमध्य

ADVERTISEMENT

362. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है ?

  • (A) क्यूबा
  • (B) घाना
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) थाईलैंड

363. निम्नलिखित में से किस नदी को 'तेल नदी' के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) राइन
  • (B) सीन
  • (C) टेम्स
  • (D) नाइजर

364. निम्नलिखित में से किस नदी को कोयला ढोने वाली नदी कहा जाता है ?

  • (A) टेम्स
  • (B) सीन
  • (C) राइन
  • (D) नाइजर

365. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है ?

  • (A) नीपर
  • (B) वोल्गा
  • (C) डॉन
  • (D) नीस्टर

366. विश्व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) मिसीसिपी
  • (C) अमेजन
  • (D) ब्रह्मपुत्र

ADVERTISEMENT

367. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) लीना
  • (C) कांगो
  • (D) आमूर

368. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) अमेजन
  • (C) गंगा
  • (D) मिसिसीपी

369. यूरोप की कौन-सी नदी 'कोयला नदी' के नाम से जानी जाती है ?

  • (A) टेम्स
  • (B) एल्ब
  • (C) राइन
  • (D) रोन

370. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) राइन
  • (C) वोल्गा
  • (D) सिन्धु

371. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?

  • (A) महासागरीय तरंग
  • (B) उपसागरीय भूकम्प
  • (C) ज्वार-भाटा
  • (D) चक्रवात

372. ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?

  • (A) जी. वी. एयरी
  • (B) डेविस
  • (C) लाप्लास
  • (D) विलियम वेवेल

ADVERTISEMENT

373. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर नीली एवं सफेद नील के संगम पर स्थित है ?

  • (A) काहिरा
  • (B) अंकारा
  • (C) खारतूम
  • (D) बगदाद

374. फ्रांस का बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) सीन
  • (B) गेरुन
  • (C) ओडर
  • (D) लायर

375. सीन नदी किस नगर से होकर बहती है ?

  • (A) लंदन
  • (B) रोम
  • (C) फ्रेंकफर्ट
  • (D) पेरिस

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook