Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

316. नदियाँ द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) अवरोध
  • (B) लेवीज
  • (C) वैराज
  • (D) वेदिका

ADVERTISEMENT

317. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है ?

  • (A) समप्राय मैदान
  • (B) नदी विसर्प
  • (C) प्राकृतिक तटबंध
  • (D) जलप्रताप

318. लोयस का निर्माण होता है ?

  • (A) पवन से
  • (B) भूमिगत जल से
  • (C) नदियों से
  • (D) हिमनद से

319. गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?

  • (A) मरुस्थलों में
  • (B) यूरोप में
  • (C) हिमाच्छादित प्रदेश में
  • (D) डेल्टाई भाग में

320. कोपाक्वाना पुलिन कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) ब्यूनस आयर्स
  • (B) रियो-डि-जनेरो
  • (C) हवाई द्वीपसमूह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

321. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?

  • (A) सीताकुण्ड
  • (B) तपनी
  • (C) यमुनोत्री
  • (D) मणिकर्ण

ADVERTISEMENT

322. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है ?

  • (A) रेगिस्तान
  • (B) कार्स्ट
  • (C) मैदानी
  • (D) पर्वतीय

323. अंधी घाटियाँ कहाँ मिलती है ?

  • (A) घोर घने पर्वतीय वन में
  • (B) मरुस्थलीय प्रदेश में
  • (C) हिम प्रदेश में
  • (D) चुना प्रदेश में

324. युवाल कहाँ मिलती है ?

  • (A) हिम प्रदेश में
  • (B) शुष्क प्रदेशों में
  • (C) नदी मार्ग में
  • (D) चूना पत्थर प्रदेश में

325. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है ?

  • (A) नदी से
  • (B) समुद्री तरंग से
  • (C) हवा से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

326. तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) नामीबिया
  • (C) मंगोलिया
  • (D) चिली

327. सारगैसो क्या है ?

  • (A) समुद्री घास
  • (B) स्थिर जल
  • (C) एक द्वीप
  • (D) अधिक लवणयुक्त जल

ADVERTISEMENT

328. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है ?

  • (A) पीरू धारा
  • (B) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
  • (C) बेंएगुला धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

329. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?

  • (A) कच्छ की खाड़ी
  • (B) उत्तरी सागर
  • (C) फंडी की खाड़ी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

330. आस्वान बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) नील
  • (B) जेम्बेजी
  • (C) लिम्पोपो
  • (D) जैरे

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook