Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

346. मेसेटा का पठार निम्न में से किस देश में स्थित है ?

  • (A) मैक्सिको
  • (B) स्पेन तथा पुर्तगाल
  • (C) उत्तर पूर्वी अफ्रीका
  • (D) ब्राजील

ADVERTISEMENT

347. हिमालय पर्वत निम्नलिखित में से किसके अन्तगर्त आता है ?

  • (A) ब्लॉक पर्वत
  • (B) ज्वालामुखी पर्वत
  • (C) नवीन वलित पर्वत
  • (D) अवशिष्ट पर्वत

348. टाइफून नामक चक्रवात से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) पश्चिमी द्वीप समूह क्षेत्र
  • (C) चीन सागर
  • (D) ये सभी

349. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • (B) मिशीगन झील
  • (C) बैकाल झील
  • (D) अरल सागर

350. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है ?

  • (A) अरल सागर
  • (B) कैस्पियन सागर
  • (C) बैकाल झील
  • (D) इनमें से कोई नहीं

351. विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं ?

  • (A) आस्ट्रेलिया और अण्टार्कटिका
  • (B) आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका
  • (C) आस्ट्रेलिया और यूरोप
  • (D) अण्टार्कटिका और यूरोप

ADVERTISEMENT

352. समप्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता है ?

  • (A) युवावस्था
  • (B) जीर्णावस्था
  • (C) प्रौढ़वस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं

353. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है ?

  • (A) भूमध्य सागर
  • (B) उत्तरी सागर
  • (C) काला सागर
  • (D) उत्तरी सागर

354. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में है ?

  • (A) फिलीपीन्स
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) इण्डोनेशिया
  • (D) जापान

355. भारत एवं बांग्लादेश के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?

  • (A) न्यूमूर द्वीप
  • (B) व्हीलर द्वीप
  • (C) गंगासागर द्वीप
  • (D) कोको द्वीप

356. चन्द्रकार बालू के टीलों को कहते हैं ?

  • (A) बरखान
  • (B) तटबंध
  • (C) यारडांग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

357. अल्जीरिया किस मरुस्थल के अन्तगर्त स्थित है ?

  • (A) कालाहारी
  • (B) सहारा
  • (C) गोवी
  • (D) अटकामा

ADVERTISEMENT

358. विश्व की सबसे गहरी खाई 'मारियाना ट्रेंच' किस महासागर में स्थित है ?

  • (A) प्रशान्त महासागर में
  • (B) आर्कटिक महासागर में
  • (C) हिन्द महासागर में
  • (D) अटलांटिक महासागर में

359. 'द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग' किस महासागर से होकर गुजरता है ?

  • (A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
  • (B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) प्रशान्त महासागर

360. सारगैस सागर अवस्थित है ?

  • (A) हिन्द महासागर में
  • (B) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
  • (C) आर्कटिक महासागर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook