Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।
भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi
376. निम्नलिखित में कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) बगदाद
- (B) पेरिस
- (C) मास्को
- (D) इस्ताम्बुल
ADVERTISEMENT
377. नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है ?
- (A) चापाकार डेल्टा
- (B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
- (C) पक्षीपाद डेल्टा
- (D) इनमें से कोई नहीं
378. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
- (A) आइसोसीस्मल
- (B) आइसोब्राण्ट
- (C) आइसोकाइम
- (D) इनमें से कोई नहीं
379. सूर्यतप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
- (A) आइसोहेल
- (B) आइसोहाइप
- (C) आइसोनिक
- (D) आइसोक्रोन
380. निम्नलिखित में कौन एक भू-आवेष्टित देश है ?
- (A) बोलीविया
- (B) चिली
- (C) उरुग्वे
- (D) ब्राजील
381. मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) प्लैनीमीटर
- (B) टेल्यूरोमीटर
- (C) ऑपिसोमीटर
- (D) रोटामीटर
ADVERTISEMENT
382. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है ?
- (A) हाइग्रोग्राफ
- (B) पैन्टोग्राफ
- (C) बैरोग्राफ
- (D) हाइड्रोग्राफ
383. सवाना घासभूमियाँ पायी जाती है ?
- (A) मध्य एशिया में
- (B) आस्ट्रेलिया में
- (C) उत्तरी मध्य अफ्रीका में
- (D) उत्तरी अमेरिका में
384. सामन्यतः विश्व को कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
- (A) 8
- (B) 10
- (C) 11
- (D) 12
385. किस प्राकृतिक प्रदेश को 'आलस्य का प्रदेश' कहा जाता है ?
- (A) विषुवतीय प्रदेश
- (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
- (C) मानसूनी प्रदेश
- (D) सवाना प्रदेश
386. कांगो घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है ?
- (A) मानसूनी
- (B) उपध्रुवीय
- (C) विषुवतीय
- (D) भूमध्यसागरीय
387. विषुवतीय प्रदेश में वर्ष कब होती है ?
- (A) गर्मी में
- (B) जाड़े में
- (C) कभी नहीं
- (D) सालों भर
ADVERTISEMENT
388. सेल्वा वन कहाँ मिलते हैं ?
- (A) विषुवतीय प्रदेश में
- (B) टैगा प्रदेश में
- (C) मानसूनी प्रदेश में
- (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश में
389. विषुवतीय प्रदेश को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) वृद्धिशील प्रदेश
- (B) विकास का प्रदेश
- (C) क्षीणकारक प्रदेश
- (D) उद्यमशील प्रदेश
390. निम्न में से कौन-सा जलवायु प्रदेश फलों तथा शराब निर्माण के लिए विश्वविख्यात है ?
- (A) भूमध्यसागरीय
- (B) मानसूनी
- (C) स्टेपी
- (D) भूमध्यरेखीय
India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook