Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

541. कौन सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है ?

  • (A) SEBI
  • (B) RBI द्वारा
  • (C) CAMELS
  • (D) CIBIL

ADVERTISEMENT

542. यथा वितीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर 'F' क्या दर्शाता है ?

  • (A) Financial
  • (B) Foreign
  • (C) Fiscal
  • (D) Formal

543. भारत सरकार से जल्दी पेंशन पाने के लिए सेवानिवृत रक्षाकर्मियों के लिए किस सॉफ्टवेयर का आरंभ किया गया है ?

  • (A) DPOS
  • (B) ACGDA
  • (C) SANGAM
  • (D) CGDA

544. भारतीय रुपए का मूल्य ह्रास हो रहा है इसका क्या अर्थ है ?

  • (A) रुपए का मूल्य बढ़ा है
  • (B) विदेशी मुद्रा आरक्षिति बढ़ रही है
  • (C) रुपए का मूल्य कम हुआ है
  • (D) रुपया स्थिर है

545. निम्न में से कौन-सी संस्था भारत की एक प्ररिसम्पति पुननिर्माण कम्पनी नहीं है ?

  • (A) DICGC
  • (B) BCSBI
  • (C) IRDA
  • (D) CIBIL

546. दर जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उसके विपरीत, उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) आधार दर
  • (B) MIBOR
  • (C) विनिमय दर
  • (D) अंतर बैंक माँग मुद्रा दर

ADVERTISEMENT

547. अपनी विदेशी यात्रा के लिए यू. एस. डॉलर खरीदने के लिए आपको किसका सम्पर्क करना चाहिए ?

  • (A) केवल भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) ऐसी गतिविधि के लिए अधिकृत किसी भी बैंक की शाखा
  • (C) वित्त मंत्रालय के सचिव के
  • (D) यू. एस. राजदूतावास

548. बैंकिंग लोकपाल ?

  • (A) बैंक की नई शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है
  • (B) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
  • (C) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है
  • (D) ग्राहकों की शिकायतों का प्रावधान करता है

549. आर्थिक निति की शक्ति के रूप में मौद्रिक निति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है ?

  • (A) सम्बद्ध राज्यों की सरकार
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) भारत सरकार
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

550. गतावधि चेक' क्या होता है ?

  • (A) चेक जिसके जारी होने की तिथि से 6 महीने पुरे हो गये है
  • (B) महीने का उत्तरदिनांकित चेक
  • (C) बिना अहर्ता के हस्ताक्षर जारी चेक
  • (D) केवल अहर्ता के हस्ताक्षर वाली चेक

551. कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?

  • (A) एम आर टी पी अधिनियम
  • (B) सेबी
  • (C) फेमा
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

552. किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है ?

  • (A) ATM कार्ड
  • (B) क्रेडिट कार्ड
  • (C) डेबिट कार्ड
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

553. कौन सा क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है ?

  • (A) सिटीबैंक कार्ड्स
  • (B) मास्टर कार्ड्स
  • (C) इण्डिया कार्ड्स
  • (D) SBI कार्ड्स

554. भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है ?

  • (A) आवास ऋण
  • (B) वैयक्तिक ऋण
  • (C) ऑटो ऋण
  • (D) वैयक्तिक ओवरड्राफ्ट

555. निम्न में से कौन - सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है ?

  • (A) इन्टरनेट बैंकिंग
  • (B) टेली बैंकिंग
  • (C) मोबाईल वैन
  • (D) मोबाईल फ़ोनबैंकिंग

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook