Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।
अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz
571. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण से संबंधित काम करती है ?
- (A) RBI
- (B) NABARD
- (C) IFC
- (D) SBI
ADVERTISEMENT
572. निम्न में से कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से संबंधित है ?
- (A) नरसिम्हन
- (B) केलकर
- (C) एल. सी. गुप्ता
- (D) चक्रवर्ती
573. भारत में मौद्रिक निति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है ?
- (A) एसोचैम
- (B) फिक्की
- (C) केंद्र सरकार
- (D) भारतीय रिजर्व बैंक
574. भारत में विदेशी विनियम संचय का रख रखाव किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा
- (C) भारतीय रिजर्व बैंक
- (D) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
575. भारत में शुरू की गयी 'स्वाभिमान योजना' किससे संबंधित है ?
- (A) ग्रामीण खाद्य से
- (B) ग्रामीण वृद्धजनों की देखभाल से
- (C) ग्रामीण महिला अधिकारों से
- (D) ग्रामीण बैंकिंग से
576. निम्न में से कौन-सा भारत में मुद्रास्फीति का प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है ?
- (A) थोक मूल्य सूचकांक
- (B) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक
- (C) मूल्य सूचकांक
- (D) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
ADVERTISEMENT
577. अवमूल्यन के उदेश्य का उद्देध्य होता है ?
- (A) निर्यात को प्रोत्साहित करना
- (B) आयत को प्रोत्सहित करना
- (C) निर्यात को हतोत्साहित करना
- (D) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना
578. भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधरने में सहायक होगा ?
- (A) विमुद्रीकरण
- (B) अवमूल्यन
- (C) अधिमूल्यन
- (D) इनमे से कोई नहीं
579. अब तक भारतीय रुपए का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चूका है ?
- (A) एक बार
- (B) दो बार
- (C) तीन बार
- (D) चार बार
580. भारतीय रुपए का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था ?
- (A) 1966 में
- (B) 1994 में
- (C) 1949में
- (D) 1991 में
581. भारतीय रूपए का अंतिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया ?
- (A) 1991 में
- (B) 2000में
- (C) 1966 में
- (D) 1994 में
582. किस वर्ष भारतीय रूपए का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया ?
- (A) 1966 में
- (B) 1994 में
- (C) 1949 में
- (D) 1991 में
ADVERTISEMENT
583. जुलाई 1991 में भारतीय रूपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया प्रथम चरण में भारतीय रुपए का अमरीकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ ?
- (A) 22 प्रतिशत
- (B) 23 प्रतिशत
- (C) 20 प्रतिशत
- (D) 21 प्रतिशत
584. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया ?
- (A) 1993-94 के केन्द्रीय बजट में
- (B) 1994-95 के केन्द्रीय बजट में
- (C) 1995-96 के केन्द्रीय बजट में
- (D) 1922-93 के केन्द्रीय बजट में
585. रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया ?
- (A) 19 अगस्त 1994 को
- (B) 30 मार्च 1995 को
- (C) 19 अगस्त 1992
- (D) 30 मार्च 1994 को
India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook