Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

526. निम्न में से कौन सा एक विदेशी बैंक है, जिसके , कार्यालय शाखाएँ भारत में है ?

  • (A) IDBI बैंक
  • (B) YES बैंक
  • (C) स्टैंडर्ड चार्टर बैंक
  • (D) HDFC बैंक

ADVERTISEMENT

527. हमारे देश में लगभग सभी बैंको ने किसनों को फसल ऋण देने के लिए किसकी सुविधा शुरू की है ?

  • (A) बैंक गारंटी
  • (B) विदेशी मुद्रा विनिमय
  • (C) सावधि ऋण
  • (D) किसान क्रेडिट कार्ड

528. खुदरा बैंकिंग के अंतर्गत निम्न में से किसे ऋण नहीं माना जाता है ?

  • (A) वैयक्तिक ऋण
  • (B) मूलभूत सुविधा ऋण
  • (C) कार ऋण
  • (D) आवास ऋण

529. निम्नलिखित में से क्या 'रेपो दर' (Repo rate) का सही अर्थ दर्शाता है ?

  • (A) बैंकों द्वारा अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऑफर की गयी दर
  • (B) वह दर जिसपर RBI बैंकों की सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचता है
  • (C) बैंकों द्वारा RBI से रुपए उधर लेने की दर
  • (D) इनमे से कोई नही

530. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंको की जो आराक्षितियाँ बतौर वफर चल निधि का काम कर सकती है, वह है ?

  • (A) CRR
  • (B) SLR
  • (C) CAR
  • (D) CAR व CRR

531. RBI के मानदण्डों के अनुसार ग्राहक की पहचान के लिए वैध दस्तावेज़ कौन सा है ?

  • (A) चुनाव पहचान पत्र
  • (B) फोटोग्राफ
  • (C) राशन कार्ड
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

532. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या क्या कहलाती है ?

  • (A) ISDN कोड
  • (B) MICR कोड
  • (C) PIN कोड
  • (D) IFSC कोड

533. बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम क्या है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
  • (B) डाक अंतरण
  • (C) तार अंतरण
  • (D) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण

534. लिखत को एक विशिष्ट अंतर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है , उसे क्या कहते है ?

  • (A) डेरीवेटिव
  • (B) बॉड
  • (C) डिबेंचर
  • (D) सिक्यूरिटी रसीद

535. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का क्या होता है ?

  • (A) मालिक
  • (B) लेनदार
  • (C) देनदार
  • (D) एजेंट

536. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है ?

  • (A) क्रेडिट/डेबिट/ATM कार्ड जारी करना
  • (B) ग्राहकों को ओर से भुगतान का निपटाना
  • (C) परियोजना वित्त देना
  • (D) CRR,SLR तथा रेपो दर जैसी नीतिगत दरें तय करना

537. भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?

  • (A) वित्त मंत्रालय
  • (B) स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

538. सम्पूर्ण देश में मुद्रास्फीति के नियन्त्रण के लिए RBI क्या उपाय करता है ?

  • (A) रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
  • (B) SLR में वृद्धि
  • (C) CRR में वृद्धि
  • (D) मुद्रा आपूर्ति में संकुचन

539. विलास वस्तु के क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है ?

  • (A) आवास ऋण
  • (B) बंधक ऋण
  • (C) उपभोग ऋण
  • (D) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

540. कृषि और संबन्ध गतिविधियों के लिए दिए गये ऋण बैंक किस वर्ग में वर्गीकृत करते है ?

  • (A) कॉर्पोरेट ऋण
  • (B) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण
  • (C) वैयक्तिक ऋण
  • (D) व्यापारिक ऋण

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook