Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।
अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz
511. किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है ?
- (A) बैंकर का बैंक के रूप में कार्य
- (B) मौद्रिक नीति पर नियन्त्रण
- (C) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य
- (D) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
ADVERTISEMENT
512. निम्नलिखित में से कौन-सी मूद्रा/मुद्राएँ कृत्रिम समझी जाती है ?
- (A) GDR
- (B) SDR
- (C) ADR
- (D) ADR एवं SDR दोनों
513. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याजदर किसके द्वारा निरधारित की जाती है ?
- (A) केन्द्रीय वित्त आयोग
- (B) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
- (C) भारतीय बैंक संघ
- (D) इनमे से कोई नहीं
514. निम्नलिखित में से कौन-सी वाणिज्यिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है ?
- (A) साविधिक तरलता अनुपात (SLR)
- (B) ऋण सेवा दायित्व (DSO)
- (C) नकदी उधार अनुपात (CRR)
- (D) तरलता समायोजन सुविधा
515. आर्थिक विकास सामान्यत: युग्मित होता है ?
- (A) स्फीति के साथ
- (B) स्टैगफ्लेशन के साथ
- (C) अतिस्फिती के साथ
- (D) अवस्फीति के साथ
516. भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्वरूप ?
- (A) बाजार की तरलता घट जाती है
- (B) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
- (C) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
- (D) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमा पूँजी संगृहित कर लेते है
ADVERTISEMENT
517. भारत में 50 रुपये के करेंसी नोट पर किसने हस्ताक्षर होते हैं ?
- (A) RBI गवर्नर के
- (B) वित्त मंत्री के
- (C) सचिव, वित मंत्रालय
- (D) भारत के राष्ट्रपति
518. किसी वित्तीय वर्ष में PPF खातों में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है ?
- (A) रु० 150000
- (B) रु० 1 लाख
- (C) रु० 80000
- (D) रु० 85000
519. भारत सरकार ने भारत के एक प्रमुख बैंक में RBI के हिस्सों को अर्जित किया है यह बैंक कौन सा है ?
- (A) SBI द्वारा
- (B) AXIS बैंक
- (C) IDBI बैंक
- (D) ICICI बैंक
520. क्रेडिट कार्ड किसके नाम से जाने जाते हैं ?
- (A) प्लास्टिक मनी
- (B) हार्ड मनी
- (C) इजी मनी
- (D) सॉफ्ट मनी
521. हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए से प्राप्त सावधि जमाओं पर ब्याज की अधिक दर देते हैं ?
- (A) वरिष्ठ नागरिकों
- (B) सरकारी कर्मचारियों
- (C) अवस्यकों
- (D) अविवाहित महिलाओं
522. कौन सा लिखत पृष्ठांकन द्वारा एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को अंतरित नहीं किया जा सकता है ?
- (A) चेक
- (B) बचत पत्र
- (C) सावधि जमा रसीद
- (D) विनिमय बिल
ADVERTISEMENT
523. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकास बैंक है ?
- (A) राष्ट्रीय आवास बैंक
- (B) HSBC बैंक
- (C) HDFC बैंक
- (D) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
524. निम्नलिखित में से किस अस्ति का बंधक किया जा सकता है ?
- (A) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
- (B) भूमि तथा भवन
- (C) स्टॉक
- (D) बही ऋण
525. निम्न में से कौन सा एक विदेशी बैंक नहीं है ?
- (A) स्टैंडर्ड चार्टर बैंक
- (B) ING वैश्या बैंक
- (C) HSBC
- (D) BNP पारिबास
India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook