Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

256. निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण में सहायक नहीं है ?

  • (A) मुक्त बाजार नीति
  • (B) बैंक दर नीति
  • (C) मुद्रा आरक्षित अनुपात
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

257. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?

  • (A) योजना आयोग द्वारा
  • (B) भारतीय रिर्जव बैंक
  • (C) उद्योग मंत्रालय द्वारा
  • (D) वित्त मंत्रालय द्वारा

258. व्यापारी बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) वित्त मंत्रालय
  • (C) भारत सरकार
  • (D) भारतीय रिर्जव बैंक

259. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 9

260. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक

261. निजी क्षेत्र के काशीनाथ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

262. " With You All The Way " किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?

  • (A) भारतीय रिर्जव बैंक
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) बैंक ऑफ इण्डिया
  • (D) बैंक ऑफ बड़ौदा

263. कैनाफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है ?

  • (A) भारतीय रिर्जव बैंक
  • (B) केनरा बैंक
  • (C) बैंक ऑफ इण्डिया
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

264. किस देश में भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है ?

  • (A) सं. रा. अ.
  • (B) भूटान
  • (C) नेपाल
  • (D) यू. के.

265. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?

  • (A) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
  • (B) चाइना ट्रस्ट बैंक
  • (C) सिटी बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

266. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोच्चि

267. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थपना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी ?

  • (A) शिवरामन समिति
  • (B) नरसिंहम समिति
  • (C) फरवानी समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

268. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक ?

  • (A) बोर्ड
  • (B) बैंक
  • (C) विभाग
  • (D) खण्ड

269. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रण उपक्रम है ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) भारतीय जीवन बीमा निगम
  • (C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
  • (D) नाबार्ड

270. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मुम्बई
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) बंगलोर

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook