Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

316. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?

  • (A) प्रतिरक्षा उद्योग
  • (B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
  • (C) लघु वाहन उद्योग
  • (D) मशीनरी उद्योग

ADVERTISEMENT

317. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?

  • (A) 5
  • (B) 11
  • (C) 8
  • (D) 18

318. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?

  • (A) 1948 औद्योगिक नीति में
  • (B) 1956 औद्योगिक नीति में
  • (C) 1977 औद्योगिक नीति में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

319. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?

  • (A) 1 अप्रैल 1942 को
  • (B) 8 अप्रैल 1951 को
  • (C) 6 अप्रैल 1948 को
  • (D) 1 अप्रैल 1955 को

320. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?

  • (A) 1954 ई.
  • (B) 1964 ई.
  • (C) 1974 ई.
  • (D) 1984 ई.

321. सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ?

  • (A) आ. प्र.
  • (B) बिहार
  • (C) राजस्थान
  • (D) म. प्र.

ADVERTISEMENT

322. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) वस्त्र उद्योग
  • (B) वनस्पति उद्योग
  • (C) हौजरी उद्योग
  • (D) अखबारी उद्योग

323. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?

  • (A) 1947
  • (B) 1948
  • (C) 1951
  • (D) 1956

324. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?

  • (A) निजीकरण नीति को
  • (B) उदारीकरण नीति को
  • (C) वैश्वीकरण नीति को
  • (D) ये सभी

325. भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?

  • (A) अवस्थापन विकास से
  • (B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
  • (C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

326. गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) 1960-61 ई. में
  • (B) 1964-65 ई. में
  • (C) 1966-67 ई. में
  • (D) 1970-71 ई. में

327. देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 'सघन पशु विकास कार्यक्रम' (ICDP) कब चलाया गया ?

  • (A) 1964-65 ई. में
  • (B) 1965-66 ई. में
  • (C) 1966-67 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

328. भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ?

  • (A) 204 ग्राम
  • (B) 210 ग्राम
  • (C) 217 ग्राम
  • (D) 252 ग्राम

329. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?

  • (A) नाइट्रोजनी
  • (B) तीनों की बराबर
  • (C) पोटैशिक
  • (D) फॉस्फेटिक

330. आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) पहला
  • (B) तीसरा
  • (C) पाँचवाँ
  • (D) आठवाँ

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook