Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

361. राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?

  • (A) 1938 ई.
  • (B) 1988 ई.
  • (C) 1949 ई.
  • (D) 1955 ई.

ADVERTISEMENT

362. भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला गया था ?

  • (A) 1944 ई.
  • (B) 1950 ई.
  • (C) 1974 ई.
  • (D) 1955 ई.

363. निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?

  • (A) पॉल ए. सैम्युएल्सन
  • (B) गुन्नार मिर्डल
  • (C) जे. के. मेहता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

364. आर्थिक नियोजन विषय है ?

  • (A) संघ सूची का
  • (B) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
  • (C) समवर्ती सूची का
  • (D) राज्य सूची का

365. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है ?

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

366. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) पाँचवीं
  • (D) छठी

ADVERTISEMENT

367. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) पुणे

368. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?

  • (A) राष्ट्रीय किसान आयोग
  • (B) योजना आयोग
  • (C) भारतीय खाद्य निगम
  • (D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

369. खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है, अपनाकर ?

  • (A) विशिष्ट कृषि पद्धति
  • (B) विविधीकृत खेती
  • (C) फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

370. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?

  • (A) पहली
  • (B) दूसरी
  • (C) तीसरी
  • (D) चौथी

371. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?

  • (A) द्वितीय
  • (B) तृतीय
  • (C) चतुर्थ
  • (D) सातवीं

372. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?

  • (A) उद्योग
  • (B) परिवहन एवं संचार
  • (C) ऊर्जा
  • (D) भारी उद्योग

ADVERTISEMENT

373. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

374. भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?

  • (A) द्वितीय
  • (B) तृतीय
  • (C) चतुर्थ
  • (D) सातवीं

375. किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook