Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

421. यदि RBI सुरक्षाओं को बेचता है तो वाणिज्यिक बैंकों के नकदी भंडार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

  • (A) बढ़ेगा या घटेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) बढ़ेगा
  • (D) कोई प्रभाव नहीं

ADVERTISEMENT

422. मानव विकास सूचकांक के अग्रदूत और मानव विकास सूचकांक के संस्थापक महबूब उल हक (अन्य अमर्त्य सेन) की राष्ट्रीयता क्या थी ?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इराक
  • (C) UK
  • (D) USA

423. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ ?

  • (A) 1948
  • (B) 1950
  • (C) 1955
  • (D) 1975

424. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी समिति ने पहली बार एलआईसी के निजीकरण और पुनर्गठन की सिफारिश की थी ?

  • (A) मल्होत्रा कमेटी
  • (B) नरसिंहन कमेटी
  • (C) रंगराजन कमेटी
  • (D) दत्त कमेटी

425. भारतीय कृषि में KMS क्या है ?

  • (A) खरीफ मानसूम सिस्टम
  • (B) खरीफ मानसून सीजन
  • (C) खरीफ मार्केटिंग सीजन
  • (D) खरीफ मार्केटिंग सिस्टम

426. OPEC के सदस्य देशों द्वारा दुनिया का कितने प्रतिशत तेल निकाला जाता है ?

  • (A) 30%
  • (B) 25%
  • (C) 20%
  • (D) 50%

ADVERTISEMENT

427. भारत में NRI प्रेषण का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है ?

  • (A) उत्तर अमेरिका
  • (B) मध्य पूर्व
  • (C) दक्षिण अमेरिका
  • (D) यूरोप

428. इंडियन पेटेंट ऑफिस का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) हैदराबाद
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोलकाता

429. प्रेरणा रणनीति और संतोष रणनीति निम्नलिखित में से किस का माध्यम है ?

  • (A) सूक्ष्म आर्थिक योजना
  • (B) वैकल्पिक विवाद समाधान
  • (C) जनसंख्या स्थिरीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

430. बहु-आयामी गरीबी सूचकांक में संकेतकों की संख्या क्या है ?

  • (A) 7
  • (B) 12
  • (C) 10
  • (D) 9

431. भारतीय रुपये के लिए ISO कोड क्या है ?

  • (A) ISO 4217
  • (B) ISO 19001
  • (C) ISO 15000
  • (D) ISO 9001

432. किस देश के अकाउंट सर्वाधिक सुरक्षित बताए गए हैं ?

  • (A) फ्रांस
  • (B) स्विट्जरलैंड
  • (C) जापान
  • (D) लक्समबर्ग

ADVERTISEMENT

433. निम्न में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?

  • (A) अर्थवयवस्था का उदारीकरण
  • (B) करारोपण
  • (C) भूमि सुधार
  • (D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

434. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है ?

  • (A) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव
  • (B) लोगों में बुधि का अभाव
  • (C) स्वैच्छिक निष्क्रियता
  • (D) आय में असमानता

435. हरित सूचकांक' किसके द्वारा विकसित किया गया था ?

  • (A) क्योटो प्रोटोकॉल
  • (B) सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
  • (C) विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सुस्थिर विकास विभाग
  • (D) सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook