Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

271. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ?

  • (A) 175
  • (B) 196
  • (C) 216
  • (D) 324

ADVERTISEMENT

272. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?

  • (A) बिहार और राजस्थान
  • (B) मणिपुर और नागालैण्ड
  • (C) सिक्किम और असम
  • (D) सिक्किम और गोआ

273. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

274. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

  • (A) नरसिंहम समिति
  • (B) खुसरो समिति
  • (C) फेरवानी समिति
  • (D) रंगराजन समिति

275. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) भातीय रिजर्व बैंक
  • (C) नाबार्ड
  • (D) औद्योगिक वित्त निगम

276. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?

  • (A) 26 %
  • (B) 33 %
  • (C) 49 %
  • (D) 55 %

ADVERTISEMENT

277. I.B.A से तात्पर्य है ?

  • (A) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
  • (B) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेन्सी
  • (C) इण्डियन ब्यूरोक्रेटस एसोसिएशन
  • (D) इण्डियन बैंक्स एसोसिएशन

278. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है ?

  • (A) 50 करोड़ रु.
  • (B) 200 करोड़ रु.
  • (C) 250 करोड़ रु.
  • (D) 300 करोड़ रु.

279. जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?

  • (A) जीवन किशोर
  • (B) जीवन सुरक्षा
  • (C) जीवन छाया
  • (D) जीवन सुकन्या

280. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) चेन्नई
  • (C) हैदराबाद
  • (D) अहमदाबाद

281. आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

  • (A) कर सुधार
  • (B) बीमार उद्योग
  • (C) बैंकिंग क्षेत्र
  • (D) बीमा क्षेत्र

282. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थपना कब की गई थी ?

  • (A) 1988 में
  • (B) 1992 में
  • (C) 1993 में
  • (D) 1995 में

ADVERTISEMENT

283. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

  • (A) 1999 ई. में
  • (B) 1995 ई. में
  • (C) 1992 ई. में
  • (D) 1990 ई. में

284. मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?

  • (A) घुड़सवारी
  • (B) सार्वजनिक व्यापार
  • (C) करारोपण
  • (D) शेयर बाजार

285. शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

  • (A) M.R.T.P
  • (B) F.E.R.A
  • (C) S.E.B.I
  • (D) B.I.F.R

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook