Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।
अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz
241. मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?
- (A) बचत का बजट प्रत्यक्ष
- (B) सरकारी व्यय में कटौती
- (C) कराधान में वृद्धि
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
242. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?
- (A) मूल्यों में कमी कर
- (B) निर्यात में वृद्धि कर
- (C) कर में वृद्धि कर
- (D) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर
243. भारत में विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है ?
- (A) खाद्यान्नों के आयात पर
- (B) तकनीकी ज्ञान के आधार पर
- (C) पेट्रोलियम के आयात पर
- (D) लौह-इस्पात के आयात पर
244. अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है ?
- (A) आयत प्रोत्साहन
- (B) घाटे के बजट पर प्रतिबन्ध
- (C) काले धन पर नियन्त्रण
- (D) निर्यात प्रोत्साहन
245. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कोन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा ?
- (A) अधिमूल्यन
- (B) विमुद्रीकरण
- (C) अवमूल्यन
- (D) इनमें से कोई नहीं
246. भारत का सबसे पुराण स्टॉक एक्सचेन्ज है ?
- (A) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज
- (B) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज
- (C) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज
- (D) O.T.C.E.I
ADVERTISEMENT
247. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) बिहार
- (C) गुजरात
- (D) राजस्थान
248. भारत का सबसे बड़ा बैंक है ?
- (A) भारतीय रिजर्व बैंक
- (B) बैंक ऑफ इण्डिया
- (C) भारतीय स्टेट बैंक
- (D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
249. वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है ?
- (A) गोआ
- (B) अरुणाचल प्रदेश
- (C) जम्मू -कश्मीर
- (D) सिक्किम
250. रिजर्व बैंक के स्वर्ण भण्डारों का मूल्यांकन स्वर्ण के किस मूल्य के आधार पर किया जाता है ?
- (A) 85 करोड़ रु.
- (B) 115 करोड़ रु.
- (C) 200 करोड़ रु.
- (D) 300 करोड़ रु.
251. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है ?
- (A) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
- (B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
- (C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
- (D) नियत प्रत्ययी प्रणाली
252. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) गुजरात
- (C) बिहार
- (D) महाराष्ट्र
ADVERTISEMENT
253. निम्नलिखित में से कौन-सा 'एनर्जी स्टैटिस्टिक्स' नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकलता है ?
- (A) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड
- (B) विद्युत अनुसंधान संस्थान
- (C) योजना आयोग केन्द्रीय
- (D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
254. अगस्त 2006 ई. में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की । इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुंचाना है ?
- (A) 2008
- (B) 2009
- (C) 2010
- (D) 2012
255. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई ?
- (A) 24 जुलाई 1991को
- (B) 2 दिसम्बर 1991 को
- (C) 15 अगस्त 1991 को
- (D) 23 अगस्त 1991 को
India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook