Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

661. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

  • (A) डगलस एन्जलबर्ट
  • (B) विलियम इंग्लिश
  • (C) रोबर्ट जवाकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

662. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

  • (A) गणना
  • (B) मापन
  • (C) लॉजिकल
  • (D) विद्युत

663. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

  • (A) C-DAC
  • (B) IIT, कानपुर
  • (C) IIT, दिल्ली
  • (D) BARC

664. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

  • (A) RAM
  • (B) Registers
  • (C) Cache
  • (D) CD_ROM

665. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर – ENIAC को बनाया था ?

  • (A) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
  • (B) जोसेफ मेरी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) वॉन न्यूमान

666. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

  • (A) स्कैनर
  • (B) माउस
  • (C) प्रिन्टर
  • (D) की-बोर्ड

ADVERTISEMENT

667. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?

  • (A) 19
  • (B) 12
  • (C) 16
  • (D) 14

668. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

  • (A) लेजर प्रिंटर
  • (B) प्लॉटर
  • (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  • (D) लाइन प्रिंटर

669. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

  • (A) मॉनीटर
  • (B) मैग्नेटिक डिस्क
  • (C) ज्वाय स्टिक
  • (D) मैग्नेटिक टेप

670. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

  • (A) लेजर प्रिन्टर
  • (B) जेट प्रिन्टर
  • (C) डाट प्रिन्टर
  • (D) थर्मल प्रिन्टर

671. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?

  • (A) Liquid Central Display
  • (B) Lead Crystal Device
  • (C) Light Central Display
  • (D) Liquid Crystal Display

672. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

  • (A) मिनी कंप्यूटर
  • (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) माइक्रो कंप्यूटर

ADVERTISEMENT

673. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) चतुर्थ पीढ़ी
  • (D) तृतीय पीढ़ी

674. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) माइक्रो कंप्यूटर

675. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) यूनान
  • (C) भारत
  • (D) चीन

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook