Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
646. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
- (A) PRAM
- (B) SRAM
- (C) FLASH
- (D) DRAM
ADVERTISEMENT
647. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
- (A) Flash
- (B) Cache
- (C) Buffer
- (D) Rom
648. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
- (A) सेकेंडरी
- (B) प्राइमरी
- (C) इनमें से कोई नहीं
- (D) वर्चुअल
649. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
- (A) फ्लॉपी
- (B) सी डी.
- (C) डिस्क
- (D) रैम
650. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
- (A) ऑप्टिकल डिस्क
- (B) प्रोजेक्ट डिस्क
- (C) ऑब्जेक्ट डिस्क
- (D) ये सभी
651. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
- (A) फ्लैश
- (B) ऑप्टिकल
- (C) परसिरटेंट
- (D) मैग्नेटिक
ADVERTISEMENT
652. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
- (A) प्रिन्टर
- (B) RAM
- (C) ROM
- (D) मॉनिटर
653. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
- (A) की-बोर्ड
- (B) माउस
- (C) जॉयस्टिक
- (D) ये सभी
654. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
- (A) मोडिफायर
- (B) फंक्शन
- (C) अल्फा न्यूमेरिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
655. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
- (A) स्कैनर्स
- (B) बारकोडस
- (C) कोड
- (D) प्राइसेस
656. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Optical CPU Recognition
- (B) Optical Character Recognition
- (C) Optical Character Rendering
- (D) इनमें से कोई नहीं
657. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) प्लॉटर
- (B) प्रिन्टर
- (C) टचस्क्रीन
- (D) मॉनिटर
ADVERTISEMENT
658. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
- (A) पेन ड्राइव
- (B) हार्ड डिस्क ड्राइव
- (C) फ्लॉपी डिस्क
- (D) ये सभी
659. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
- (A) जिग-जैग
- (B) डायगोनली
- (C) वर्टिकली
- (D) हॉरिजॉन्टली
660. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
- (A) की-बोर्ड
- (B) प्रिन्टर
- (C) स्कैनर
- (D) माउस
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook