Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
766. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चुनाव करे ?
- (A) बाहरी हार्ड ड्राइव
- (B) कॉम्पैक्ट डिस्क
- (C) कीबोर्ड
- (D) डिजिटल कैमरा
ADVERTISEMENT
767. कम्प्यूटर में ऐसा कौन-सा प्वाइंटिग डिवाइस है जो अपनी सहायक सतह से संबंधित दो आयामी गति का पता लगाकर कार्य करता है ?
- (A) प्वाइंटर
- (B) ट्रैकर
- (C) की-बोर्ड
- (D) माउस
768. आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) पृष्ठ प्रति मिनट
- (B) शब्द प्रति मिनट
- (C) अक्षर प्रति मिनट
- (D) पंक्ति प्रति मिनट
769. एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) विद्युतीय
- (B) लेजर
- (C) वैमानिकी
- (D) विद्युत चुंबकीय
770. छोटा प्लास्टिक कार्ड में कूटांकित (इनकोडेड) सूचना को पढ़ने के लिए निर्दिष्ट डिवाइस है ?
- (A) टेप पंचर
- (B) कार्ड पंचर
- (C) बैज रीडर
- (D) आईसी पंचर
771. यूआर एल. (U.R.L) से क्या तात्पर्य है ?
- (A) यह वेबसाइट का टाइटल है
- (B) यह प्रिंटर्स और कम्प्यूटर्स के मध्य एक सम्प्रेषण विधि है
- (C) यह ई-मेल एड्रैस है
- (D) यह वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी पेज का एड्रेस है
ADVERTISEMENT
772. इन्स्ट्रक्शन के समूह से संबंधित वह शब्द जो हार्डवेयर को कार्य निष्पादित करने का निर्देश देता है ?
- (A) हार्डवेयर
- (B) मिडिलवेयर
- (C) प्रोग्रामवेयर
- (D) सॉफ्टवेयर
773. निम्न में से कौन माइक्रोप्रोसेसर के तीन मुख्य फंक्शन में शामित नहीं है ?
- (A) एक्सिटयूट
- (B) स्टोर
- (C) डिकोड
- (D) फेच
774. वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर प्रोग्रामों को डिजाइन करता' है। लिखता है, टेस्ट करता है, किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) कम्प्यूटर प्रशासक
- (B) कम्प्यूटर प्रोग्रामर
- (C) नेटवर्क प्रशासक
- (D) इनमें से कोई नहीं
775. नेटवर्क के माध्यम से फाइलों को किसी स्थानीय (लोकल) कम्प्यूटर सिस्टम से दूसरे कम्प्यूटर सिस्टम मे मू्व॑ करने या कॉपी करने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं ?
- (A) अप्रोच
- (B) फंक्शन
- (C) फॉर्मेट
- (D) डिफॉल्ट
776. इनमें से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?
- (A) VSNL
- (B) IETF
- (C) Inter NIC
- (D) कोई नहीं इनमें से
777. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्क ओं को जोड़ता है उसको इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) बस
- (B) गेटवे
- (C) पाथवे
- (D) रोाडवे
ADVERTISEMENT
778. एंड्रॉइड क्या है, इनमें से ?
- (A) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
- (B) प्रोग्रामिंग भाषा
- (C) डाटाबेस सिस्टम
- (D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
779. इनमें से, अक्टूबर 2003 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड का विकास शुरू किया था ?
- (A) नोकिया
- (B) एंड्रॉइड Inc
- (C) ऐप्पल
- (D) गूगल
780. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु साधारण स्टोरेज डिवाइस इन में से कौन सा है ?
- (A) फ्लॉपी डिस्क
- (B) हार्ड डिस्क ड्राइव
- (C) पेन ड्राइव
- (D) ये सभी
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook