Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
736. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Yahoo
- (B) Wolfram Alpha
- (C) Baidu
- (D) Google
ADVERTISEMENT
737. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) स्कैनर
- (B) माऊस
- (C) की-बोर्ड
- (D) इनमें से सभी
738. ‘मृषा’ किस शब्द का पर्याय है ?
- (A) मृत्यु
- (B) मिथ्या
- (C) मुक्ति
- (D) मित्र
739. निम्न में से कौन सा भारत का सबसे तेज और पहला पेटाफ्लॉप्स (PF) सुपर कंप्यूटर है, जिसे पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मेटेरियोलॉजी (IITM) में अनावरित किया गया हैं ?
- (A) प्रत्युष
- (B) आदित्य
- (C) पूनम
- (D) सूर्य
740. प्राचीन गणितीय गणना के लिए इस्तेमाल साधन कहा जाता है ?
- (A) कैलकुलेटर
- (B) टेबल
- (C) एबेकस
- (D) रेखांकन
741. माइक्रोचिप्स बनाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?
- (A) ग्रेफाइट
- (B) पॉलीविनाइल
- (C) सिलिकॉन
- (D) बेकेलाइट
ADVERTISEMENT
742. 'समेकित परिपथ' (Integrated Circuits) इनमें से किस कम्प्यूटर पीढ़ी से संबद्ध है ?
- (A) चौथी पीढ़ी
- (B) दूसरी पीढ़ी
- (C) तीसरी पीढ़ी
- (D) पाँचवी पीढ़ी
743. ऑडियो हैडफोन की सबसे पहली जोड़ी 1910 में किसके द्वारा बनाई गई थी ?
- (A) माइकल फैराडे
- (B) नथानिएल बल्डबिन
- (C) जोंन कॉस
- (D) हम्फ्री डेवी
744. एक प्रोग्रामेबल कम्प्यूटर की अवधारणा देने के लिए किसे याद किया जाता है ?
- (A) चाल्स बैबेज
- (B) जॉन टकर
- (C) बिल गेट्स
- (D) स्टीव जॉब्स
745. मैकिन्टोश कम्प्यूटर का डिजाईन किसने तैयार किया था ?
- (A) आईबीएम
- (B) एप्पल
- (C) मैकडॉनल्ड्स
- (D) माइक्रोसॉफ्ट
746. डाटाबेस द्वारा उत्पादित टेबलेट कम्प्यूटर का क्या नाम था, जिसे भारत सरकार द्वारा ई-लर्निंग कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बढ़ावा दिया गया था ?
- (A) साक्षात
- (B) आकाश
- (C) इन्द्रधनुष
- (D) परम
747. निम्नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) वेब कैमरा
- (B) प्रोसेसर
- (C) BCR
- (D) डिजिटाइजर
ADVERTISEMENT
748. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, एक पृष्ठ पर मुद्रित प्रति इंच, पिक्सलों की संख्या का द्योतक है ?
- (A) फिल्टर
- (B) कलर मोड़
- (C) प्रिंट मार्जिन
- (D) रिसोल्यूशन
749. निम्नलिखित में से कंप्यूटर के लिए कौन सा डिवाइस एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) कीबोर्ड
- (B) माउस
- (C) मॉनिटर
- (D) स्कैनर
750. विण्डोज कीबोर्ड में चयनित कमांड के प्रयोग के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) एंटर
- (B) एंड
- (C) स्पेस बार
- (D) टैब
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook