UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

436. गंगा के मध्य मैदानी भाग में पाई जाने वाली कृषि-योग्य मिट्टी कौनसी है?

  • (A) दोमट मिट्टी
  • (B) काँप मिट्टी
  • (C) जलोढ मिट्टी
  • (D) बलुई मिट्टी

ADVERTISEMENT

437. गंगा के पूर्वी मैदानी भाग में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौनसी है?

  • (A) बलुई-दोमट मिट्टी
  • (B) दोमट मिट्टी
  • (C) जलोढ मिट्टी
  • (D) बलुई मिट्टी

438. बुन्देलखण्ड व बघेलखण्ड के भू-भाग उत्तर प्रदेश के किस भाग के अन्तर्गत आते हैं?

  • (A) गंगा के ऊपरी मैदानी भाग के अन्तर्गत
  • (B) हिमालय के पर्वतीय भाग के अन्तर्गत
  • (C) दक्षिणी पठारी भाग के अन्तर्गत
  • (D) गंगा के पूर्वी मैदानी भाग के अन्तर्गत

439. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी कौनसी है?

  • (A) सोनाकार
  • (B) बघेलखण्ड
  • (C) विंध्याचल
  • (D) कैमूर

440. उत्तर प्रदेश में 'भाभर' की तंग पट्टी किस स्थान पर पाई जाती है?

  • (A) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
  • (B) तराई क्षेत्र में
  • (C) कंकरीले क्षेत्र में
  • (D) मैदानी क्षेत्र में

441. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) बघेलखण्ड का पठार
  • (B) सतपुड़ा पठार
  • (C) विंध्य पठार
  • (D) बुन्देलखण्ड का पठार

ADVERTISEMENT

442. उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर को बढता है/

  • (A) दक्षिण से उत्तर
  • (B) पूर्व से पश्चिम
  • (C) उत्तर से दक्षिण
  • (D) पश्चिम से पूर्व

443. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है?

  • (A) 75-80%
  • (B) 65-70%
  • (C) 70-75%
  • (D) 90-95%

444. उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?

  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) उत्तर-पश्चिम
  • (C) दक्षिण-पश्चिम
  • (D) अरब सागर

445. उत्तर प्रदेश को वर्षा वितरण के आधार पर कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पांच

446. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़ो में से गलत जो कौनसा है?

  • (A) घाघरा-मारचा चुंगु
  • (B) गंगा-गोमुखी हिमानी
  • (C) यमुना-यमुनोत्री
  • (D) शारदा-कोणीयाला

447. उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर आकर मिलने वाली नदियों के नाम बताइए?

  • (A) यमुना, गंडक, गोमती
  • (B) गोमती, गंडक, कोसी
  • (C) रामगंगा, यमुना, गोमती
  • (D) सोन, घाघरा, गंडक

ADVERTISEMENT

448. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा की कुल लम्बाई कितनी है?

  • (A) 2,865 कि.मी.
  • (B) 3,610 कि.मी.
  • (C) 2,525 कि.मी.
  • (D) 2,569 कि.मी.

449. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है?

  • (A) भागीरथी, मन्दाकिनी
  • (B) देववाहिनी, भागीरथी
  • (C) अलकनन्दा, भागीरथी
  • (D) भागीरथी, गंगोत्री

450. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी यमुना की लम्बाई कितनी है?

  • (A) 1,200 कि.मी.
  • (B) 1,375 कि.मी.
  • (C) 2,356 कि.मी.
  • (D) 3,400 कि.मी.

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook