UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
421. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का संगठन कम-से-कम कितने हजार की जनसंख्या पर किया जाता है?
- (A) एक हजार
- (B) तीन हजार
- (C) दो हजार
- (D) पांच हजार
ADVERTISEMENT
422. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान के पद के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम-से-कम कितबीओ होनी चाहिए?
- (A) 18 वर्ष
- (B) 30 वर्ष
- (C) 25 वर्ष
- (D) 21 वर्ष
423. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम के अनुसार ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
- (A) 2 1/2 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 3 वर्ष
- (D) 6 वर्ष
424. प्रधान या उप-प्रधान को हटाने के लिए कोई बैठक उसके चुनाव के कितने वर्ष के भीतर नहीं बुलाई जा सकती?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) चार
425. नई पंचायती राज्य-व्यवस्था में पिछड़े वर्गों के लिए ग्राम पंचायतों में कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है?
- (A) 21%
- (B) 22%
- (C) 25%
- (D) 27%
426. उत्तर प्रदेश 'पंचायत राज संशोधन अधिनियम, 1994 के अनुसार जिला परिषद व क्षेत्र अमिति के नाम बदलकर क्या रखे गए हैं ?
- (A) जिला समिति व क्षेत्र समिति
- (B) जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत
- (C) ग्राम सभा व न्याय पंचायत
- (D) कोई नहीं
ADVERTISEMENT
427. ग्राम पंचायत में एक प्रधान और एक उप-प्रधान के अतिरिक्त कितने सदस्य हो सकते हैं?
- (A) 5 से 10
- (B) 9 से 15
- (C) 10 से 15
- (D) 8 से 12
428. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किस प्रकार होता है?
- (A) जिला अधिकारी द्वारा
- (B) गुप्त मतदान द्वारा
- (C) राज्यपाल द्वारा
- (D) जनता द्वारा
429. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत का कार्यकाल कितना है?
- (A) 6 वर्ष
- (B) 2 वर्ष
- (C) 5 वर्ष
- (D) 10 वर्ष
430. विस्तृत मैदानी भाग को कितने उप भागों में बांटा जा सकता है?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
431. उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?
- (A) यूरेशिया
- (B) अंगारा लैण्ड
- (C) गोंडवाना लैण्ड
- (D) ओशेविया
432. गंगा के ऊपरी मैदानी भाग की जलवायु कैसी है?
- (A) गर्म
- (B) गर्म और आर्द्र
- (C) शुष्क
- (D) आर्द्र
ADVERTISEMENT
433. गंगा के ऊपरी मैदान की लम्बाई व चौड़ाई कितनी है?
- (A) 400 कि.मी. एवं 70 कि.मी.
- (B) 500 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
- (C) 500 कि.मी. एवं 90 कि.मी.
- (D) 600 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
434. गंगा के मध्य मैदानी भाग की ऊंचाई कितनी है?
- (A) 150 से 325 मी.
- (B) 175 से 225 मी.
- (C) 190 से 390 मी.
- (D) 145 से 225 मी.
435. गंगा नदी के पूर्वी मैदानी क्षेत्र की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग कितनी है?
- (A) 80-100 मीटर
- (B) 90-100 मीटर
- (C) 80-95 मीटर
- (D) 70-90 मीटर
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook