UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
391. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किन नगरों में महापालिका नहीं है?
- (A) कानपुर व लखनऊ
- (B) जौनपुर व सहारनपुर
- (C) इलाहाबाद व मेरठ
- (D) आगरा व वाराणसी
ADVERTISEMENT
392. उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रो में शासन प्रबन्धन व विकास हेतु किस संस्था का गठन किया गया है?
- (A) ग्रामसंघ ग्राम
- (B) जिला परिषद
- (C) न्याय पंचायत
- (D) विकास परिषद
393. उत्तर प्रदेश राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है?
- (A) 2 वर्ष
- (B) 4 वर्ष
- (C) 5 वर्ष
- (D) 6 वर्ष
394. उत्तर प्रदेश राज्यपाल के पद के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए?
- (A) 25 वर्ष
- (B) 30 वर्ष
- (C) 35 वर्ष
- (D) 50 वर्ष
395. उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) मुख्यमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राज्यपाल
396. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है?
- (A) विधानमण्डल को आमंत्रित करने, विसर्जित करने व स्थगित करने का अधिकार
- (B) विधानसभा को भंग करने का अधिकार
- (C) अध्यादेश जारी करने का अधिकार
- (D) उपरोक्त सभी अधिकार
ADVERTISEMENT
397. प्रदेश के कुछ विषयों पर अध्यादेश जारी करने के लिए राज्यपाल को किसकी स्वीकृति लेने की आवश्यकता होती है?
- (A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) मुख्यमंत्री
398. विधानसभा में धन विधेयक किसकी सिफारिश के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?
- (A) राज्यपाल
- (B) गृहमंत्री
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) मुख्यमंत्री
399. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके परामर्श से करता है?
- (A) वित्तमंत्री
- (B) राज्यपाल
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) मुख्यमंत्री
400. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू करता है?
- (A) किसी के परामर्श से नहीं
- (B) मुख्यमंत्री
- (C) राज्यमंत्री
- (D) राज्यपाल
401. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है?
- (A) मुख्यमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) किसी के नहीं
402. राष्ट्रपति शासन के दौरान सम्पूर्ण कार्यपालिका की शक्तियां किसके हाथ में आ जाती है?
- (A) गृहमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) राज्यपाल
- (D) मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT
403. श्री वराहगिरि व्यंकट गिरि कब से कब तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे?
- (A) 1 जुलाई, 1962 से 13 सितम्बर, 1965
- (B) 10 जून, 1950 से 30 जून, 1957
- (C) 16 अप्रैल, 1962 से 30 अप्रैल, 1967
- (D) 10 जून, 1957 से 30 जून, 1960
404. उत्तर प्रदेश का 72 वां नया जिला है ?
- (A) मैनपुरी
- (B) महामाया नगर
- (C) नोएडा
- (D) छत्रपति शाहूजी महाराज नगर
405. उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद का मुखिया क्या कहलाता है?
- (A) राज्यपाल
- (B) मुख्यमंत्री
- (C) वित्तमंत्री
- (D) गृहमंत्री
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook