Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

241. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह DNA होना है ?

  • (A) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
  • (B) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक
  • (C) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
  • (D) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम

ADVERTISEMENT

242. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है ?

  • (A) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डि ऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
  • (B) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
  • (C) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस करा और फॉस्फेट समूह
  • (D) केवल एक नाइट्रोजन

243. किस देश की गायें ‘टी कप काऊ' के नाम से जानी जाती है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) भारत
  • (D) डेनमार्क

244. गाय की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) अमृत महल
  • (C) साहीवाल
  • (D) नागौर

245. 'थारपारकर' किस पशु की नस्ल है ?

  • (A) गाय
  • (B) भैंस
  • (C) बकरी
  • (D) भेड़

246. 'सुजाता' किस पशु की प्रजाति है ?

  • (A) गाय
  • (B) बकरी
  • (C) भेंड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

247. चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है ?

  • (A) प्रोटीन संश्लेषण
  • (B) लिपिड संश्लेषण
  • (C) जैव अणुओं का भंडारण
  • (D) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण

248. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ?

  • (A) थायमीन
  • (B) ऐडेनीन
  • (C) ग्वानीन
  • (D) साइटोसीन

249. RNA का प्राथमिक कार्य होता है ?

  • (A) प्रकाश संश्लेषण
  • (B) प्रोटीन संश्लेषण
  • (C) प्रतिकृति बनाना
  • (D) अनुवाद करना

250. राइबोजोम्स होते हैं ?

  • (A) डी.एन.ए.
  • (B) आर.एन.ए.
  • (C) प्रोटीन्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

251. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् 'जीन' होते हैं ?

  • (A) केन्द्रकीय झिल्ली में
  • (B) कोशिका कला में
  • (C) लाइसोसोम में
  • (D) गुणसूत्रों में

252. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?

  • (A) जैकब तथा मोनोड
  • (B) वाटसन तथा क्रिक
  • (C) एच. जी. खुराना
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

253. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ?

  • (A) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर
  • (B) अल्ब्रेक्ट कोसेल
  • (C) फोबस लेवेने
  • (D) वाटसन और क्रिक

254. DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं ?

  • (A) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा
  • (B) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा
  • (C) स्थिर वैद्युत बल द्वारा
  • (D) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा

255. DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

  • (A) स्थानांतरण
  • (B) अनुलेखन
  • (C) प्रतिकृतियन
  • (D) उत्परिवर्तन

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook