Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
211. पारसेक (Parsec) इकाई है ?
- (A) दूरी की
- (B) समय की
- (C) प्रकाश की चमक की
- (D) चुम्बकीय बल की
ADVERTISEMENT
212. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
- (A) डेसिबल - ध्वनि की प्रबलता की इकाई
- (B) अश्व शक्ति - शक्ति की इकाई
- (C) समुद्री मील - दूरी की इकाई
- (D) सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई
213. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?
- (A) ज्योति तीव्रता का
- (B) ज्योति फ्लक्स का
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
214. पास्कल (Pa) इकाई है ?
- (A) आर्द्रता की
- (B) दाब की
- (C) वर्षा की
- (D) तापमान की
215. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
- (A) खरीफ फसलें सर्दियों की फसलें हैं
- (B) रबी फसलें मानसून की फसलें हैं
- (C) गेहूँ रबी की फसल है
- (D) सरसों खरीफ की फसल है
216. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है ?
- (A) ज्वार
- (B) धान
- (C) मक्का
- (D) चना
ADVERTISEMENT
217. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है ?
- (A) मूंगफली
- (B) गेहूँ
- (C) जौ
- (D) मसूर
218. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
- (A) जौ
- (B) सरसों
- (C) बाजरा
- (D) मूंगफली
219. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
- (A) गेहूँ
- (B) चावल
- (C) मटर
- (D) सरसों
220. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है ?
- (A) धान
- (B) गेहूँ
- (C) ज्वार
- (D) बाजरा
221. गेहूँ बोने का उपयुक्त मौसम कौन-सा होता है ?
- (A) अक्टूबर-नवम्बर
- (B) नवम्बर-दिसम्बर
- (C) जनवरी-फरवरी
- (D) मार्च-अप्रैल
222. निम्नलिखित में से कौन कीट-आकर्षक फसल है ?
- (A) भिण्डी
- (B) पालक
- (C) सनई
- (D) सूर्यमुखी
ADVERTISEMENT
223. निम्नलिखित में नकदी फसल है ?
- (A) मक्का
- (B) गेहूँ
- (C) तम्बाकू
- (D) धान
224. निम्नांकित फसलों में कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
- (A) चावल
- (B) गेहूँ
- (C) बाजरा
- (D) कपास
225. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी है ?
- (A) अरहर
- (B) मटर
- (C) चना
- (D) करेज
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook