Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
226. निम्नलिखित चार ऊर्जा फसलों में से एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है ?
- (A) जट्रोफा
- (B) मक्का
- (C) पौन्गामिया
- (D) सूरजमुखी
ADVERTISEMENT
227. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?
- (A) जूट, गन्ना, अलसी
- (B) कपास, मक्का, तम्बाकू
- (C) कपास, सन, जूट
- (D) सन, कपास मक्का
228. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?
- (A) कोशिका
- (B) अंग
- (C) ऊतक
- (D) नाभिक
229. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
- (A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
- (B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
- (C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
- (D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
230. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
- (A) क्लोरोप्लास्ट
- (B) राइबोसोम
- (C) माइटोकॉण्ड्रिया
- (D) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
231. कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है ?
- (A) केवल कोशिकाद्रव्य
- (B) केवल केन्द्रकद्रव्य
- (C) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
- (D) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
ADVERTISEMENT
232. 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है ?
- (A) प्रोटीन
- (B) चर्बी
- (C) खनिज
- (D) जल
233. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ?
- (A) मूल रोम कोशिका
- (B) लाल रक्त कोशिका
- (C) प्लेटलेट
- (D) मोनोसाइट
234. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?
- (A) लाइसोसोम्स
- (B) राइबोसोम्स
- (C) डिक्टोसोम्स
- (D) फैगोसोम्स
235. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ?
- (A) कोशिका झिल्ली
- (B) प्लाज्मा झिल्ली
- (C) कोशिका भित्ति
- (D) केन्द्रक
236. निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट' भी कहा जाता है ?
- (A) गॉल्जीकाय
- (B) माइटोकॉण्ड्रिया
- (C) राइबोसोम
- (D) लाइसोसोम
237. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है ?
- (A) माइटोकॉन्ड्रिया
- (B) कोशिका भित्ति
- (C) राइबोसोम
- (D) न्यूक्लियस
ADVERTISEMENT
238. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ?
- (A) लाल रक्त कोशिका
- (B) यकृत कोशिका
- (C) मांसपेशी कोशिका
- (D) श्वेत रक्त कोशिका
239. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ?
- (A) केन्द्रक
- (B) प्लाज्मा
- (C) लाइसोसोम
- (D) क्रोमोसोम
240. निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है ?
- (A) बैक्टीरियम
- (B) ब्रेड मोल्ड
- (C) माइकोप्लाज्मा
- (D) वायरस
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook