Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi
हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।
रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question
46. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे ?
- (A) लाल बहादुर शास्त्री
- (B) जॉन मथाई
- (C) आसफ अली
- (D) इनमे से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
47. देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है ?
- (A) पश्चिमी मध्य रेलवे
- (B) उत्तरी मध्य रेलवे
- (C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
- (D) पूर्व मध्य रेलवे
48. रेल कोच कारखाना कहा स्थित है ?
- (A) पटियाला
- (B) पैराम्बुर
- (C) चितरंजन
- (D) कपूरथला
49. मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कहा स्थित है ?
- (A) मुंबई चर्चगेट
- (B) मुंबई विटी
- (C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
- (D) मुंबई अँधेरी
50. रेल मे आमदनी का बड़ा जरिया है ?
- (A) पैसेंजर भाड़ा
- (B) आरक्षित भाड़ा
- (C) माल भाड़ा
- (D) अन्य
51. भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन किस वर्ष चली ?
- (A) 3 फरवरी 1929
- (B) 3 फरवरी 1928
- (C) 3 फरवरी 1925
- (D) 3 फरवरी 1930
ADVERTISEMENT
52. रेलवे के लिए व्हील्स और एक्सेल का उत्पादन किया जाता है ?
- (A) बंगलुर
- (B) देहरादून
- (C) भोपाल
- (D) रांची
53. सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बिच चली थी ?
- (A) मुंबई से कोलकत्ता
- (B) मुंबई से बड़ोदा
- (C) मुंबई से हैदराबाद
- (D) मुंबई से दिल्ली
54. रेलवे के किस जोन को 'ब्लू चिप' कहा जाता है ?
- (A) दक्षिण पूर्व मध्ये रेलवे
- (B) दक्षिण मध्य रेलवे
- (C) दक्षिण पूर्व रेलवे
- (D) दक्षिण पश्चिम रेलवे
55. टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ?
- (A) जापान
- (B) चीन
- (C) दक्षिण कोरिया
- (D) अमेरिका
56. भारतीय रेल मे कितने डिवीज़न है ?
- (A) 68
- (B) 67
- (C) 75
- (D) 80
57. भारत मे मेट्रो रेल सेवा कबसे सुरु हुई ?
- (A) वर्ष 1984
- (B) वर्ष 1988
- (C) वर्ष 1999
- (D) वर्ष 1991
ADVERTISEMENT
58. रेल कर्मचारी बिमा योजना किस वर्ष सुरु हुई ?
- (A) वर्ष 1980
- (B) वर्ष 1988
- (C) वर्ष 1977
- (D) वर्ष 1978
59. निम्न मे से विद्युत इंजीने कहा निर्माण किये जाते है ?
- (A) लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन
- (B) लोकोमोटिव वर्क्स जमशेदपुर
- (C) लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला
- (D) लोकोमोटिव वर्क्स वारणसी
60. सर्वप्रथम तत्काल सेवा कबसे सुरु हुई ?
- (A) 21 अक्टूबर 1997
- (B) 20 दिसंबर 1997
- (C) 25 नवंबर 1997
- (D) 22 जनवरी 1997
Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question
रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Rail General Awareness | Rails GK Question | Rails GK Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook