Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi
हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।
रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question
31. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) वायु सेवा
- (B) रेलवे
- (C) बस
- (D) नौ परिवहन सेवा
ADVERTISEMENT
32. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
- (A) 1925 ई.
- (B) 1926
- (C) 1927 ई.
- (D) 1828 ई.
33. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
- (A) सदभावना एक्सप्रेस
- (B) सदा-ए-सरहद
- (C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
- (D) समझौता एक्सप्रेस
34. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?
- (A) छत्तीसगढ़ में
- (B) बिहार में
- (C) झारखण्ड में
- (D) उत्तर प्रदेश में
35. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
- (A) 2004 में
- (B) 2005 में
- (C) 2006 में
- (D) 2007 में
36. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
- (A) नगालैंड
- (B) मेघालय
- (C) मिजोरम
- (D) मणिपुर
ADVERTISEMENT
37. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?
- (A) लॉर्ड केनिंग
- (B) लॉर्ड कर्जन
- (C) लॉर्ड डलहौजी
- (D) लॉर्ड बैंटिक
38. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
- (A) मुम्बई - दिल्ली
- (B) दिल्ली - थाणे
- (C) मुम्बई - पुणे
- (D) मुम्बई - थाणे
39. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
- (A) पंजाब और तमिलनाडु
- (B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
- (C) पश्चिम बंगाल और पंजाब
- (D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
40. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?
- (A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
- (B) बंधन एक्सप्रेस
- (C) गतिमान एक्सप्रेस
- (D) महाराजा एक्सप्रेस
41. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई "सुशासन एक्सप्रेस" किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
- (A) ग्वालियर और लखनऊ
- (B) ग्वालियर और गोंडा
- (C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
- (D) वालियर और इंदौर
42. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) गोरखपुर
- (B) हाजीपुर
- (C) कोलकाता
- (D) चेन्नई
ADVERTISEMENT
43. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) हाजीपुर
- (B) कोलकाता
- (C) बिलासपुर
- (D) जबलपुर
44. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ?
- (A) 12
- (B) 17
- (C) 13
- (D) 18
45. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?
- (A) लोकसभा
- (B) विधान परिषद
- (C) राज्य सभा
- (D) विधान सभा
Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question
रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Rail General Awareness | Rails GK Question | Rails GK Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook